लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, बोले- सरकार कमेटी बना कर करें विचार

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:17 PM IST

former-cm-bhupinder-hooda-on-girls-marriage-age
लड़कियों की शादी की उम्र पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ()

Rohtak News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में लड़कियों की शादी की उम्र पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कमेटी बना कर इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए. इसके साथ उन्होंने प्रदेश के कई मुद्दों पर विचार रखे.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिला बार एसोसिएशन मे वकीलों के बीच पहुंचे. इस दौरान लड़कियों की शादी की उम्र पर भूपेंद्र हुड्डा (bhupinder hooda on girls marriage age) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर भी लिया. खास तौर पर उन्होंने किसानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों की वजह से ही आज किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान को किसी भी फसल की एमएसपी नहीं मिली. इसलिए हरियाणा में किसानों समेत सभी वर्गों की आवाज को विधानसभा सत्र के दौरान मजबूती से उठाया. उन्होंने नौकरियों में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए हाईकोर्ट के सीटिंग जज या फिर सीबीआई से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटा मामला नहीं है. यह सिर्फ डिप्टी सचिव तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी जड़ें गहरी हैं.

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा एक ही बात कहती है कि भर्ती घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अगर सरकार सच में जांच ईमानदारी से करवाना चाहती है तो जांच हाईकोर्ट की सेटिंग जज या सीबीआई से क्यों नहीं करवाती. हम भी इसी मांग को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसा क्यों नहीं करना चाहती. इसी बात से सरकार की मंशा साफ हो जाती है.

ये पढे़ं- अनुबंध अथवा आउटसोर्सिंग आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्स को नियमित भर्ती में अधिकतम 8 अंक मिलेंगे- अनिल विज

वहीं, लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से 21 साल करने के सरकार के फैसले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से 21 साल करने के लिए सरकार को एक कमेटी बनानी चाहिए. कमेटी सरकार के फैसले पर विचार करे, तब कानून बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- हरियाणा में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं, विपक्ष ने गलत प्रचार कर फैलाया भ्रम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 25, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.