ETV Bharat / state

गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:02 AM IST

Murder accused arrested in Rohtak
रोहतक में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रोहतक एसटीएफ ने गुरुग्राम में चार हत्याओं समेत कई मामले में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 35 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी पिछले कई साल से फरार चल रहा था.

रोहतक: एसटीएफ रोहतक ने गुरुग्राम में हुए बहुचर्चित सरपंच के परिवार के सदस्यों की हत्याकांड में शामिल एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाश पर 35 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी ने गुरुग्राम के बहुचर्चित हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसमें सरपंच के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद से वो फरार था, जिसके बाद पुलिस ने 35 हजार का इनाम रखा था.

हत्या के अलावा भिवानी में भी लूटपाट और हत्या के प्रयास का मामला उसके ऊपर दर्ज है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है. अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ यूनिट रोहतक टीम के इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल की अगुवाई में ये कार्रवाई की गई. गिरफ्तार बदमाश कुशल पाल गैंग का सदस्य है जो भिवानी के कैरू गांव का रहने वाला है. आरोपी पर 35 हजार का इनाम घोषित है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं (302, 307, 429, 459, 452 और 120B) के तहत मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक में फैक्ट्री मजदूर की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक मार्च को हुई थी वारदात

पुलिस के मुताबिक अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार आरोपी मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना तोशाम के इलाके में लूट और हत्या के प्रयास जैसी घटना को अंजाम देकर हो गया था. इसके बाद उसने नवंबर 2021 में दिवाली की रात को गुरुग्राम के गांव कासन में गांव के सरपंच सोमपाल उर्फ सोनू के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या को अंजाम दिया था.

इन वारदातों को अंजाम देने के बाद से आरोपी मनीष फरार चल रहा था. कई थानों की पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी थी लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद इस मामले को एसटीएफ को सौंपा गया. एसटीएफ की टीम ने गुरुग्राम से देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ न केवल गुरुग्राम बल्कि भिवानी और अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! सगे चाचा ने ही 8 साल के भतीजे के साथ किया कुकर्म, पीड़ित बच्चा अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.