ETV Bharat / state

बेटी पर बड़ी उम्र के शख्स से शादी का बनाया दबाव, नहीं मानी तो जहर देकर मारा, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:58 PM IST

girl Suspicious death in Rohtak teenager death in Rohtak IMT police station Rohtak
girl Suspicious death in Rohtak : रोहतक में किशोरी की संदिग्ध मौत, पिता की शिकायत पर मां-मामा व नानी पर केस दर्ज

रोहतक एसपी के आदेश पर हुई जांच के बाद पुलिस ने किशोरी की मौत (girl Suspicious death in Rohtak) के मामले में केस दर्ज किया है. करीब 2 महीने पहले किशोरी की संदिग्ध मौत हो गई थी. इस पर मृतका के पिता ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी.

रोहतक: किशोरी की दो महीने पहले हुई (teenager death in Rohtak) संदिग्ध मौत के मामले में जांच के बाद अब पुलिस (IMT police station Rohtak) ने मृतका की मां, मामा और नानी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसकी जांच एएसपी सांपला को सौंपी गई थी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी की बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी कराने का दबाव बना रहे थे.

जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी हत्या कर दी. जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत की वजह जहरीले पदार्थ का सेवन बताया है. जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी अस्पताल में 2 महीने पहले जहर खाने से हुई एक नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन में मृतका की मां, नानी व मामा के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है.

एसपी के आदेश पर जांच के बाद शनिवार को इस संबंध में केस दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार रोहतक के लाखनमाजरा गांव के अशोक कुमार की वर्ष 2004 में बलियाणा की सुशीला के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद इनके 3 बच्चे खुशी (17),काफी उर्फ तन्नू (15) व सबसे छोटा बेटा दीपक (12) हैं. करीब 6 साल पहले अशोक की पत्नी सुशीला के साथ अनबन हो गई, जिसके चलते पत्नी तीनों बच्चों को लेकर बलियाणा स्थित मायके चली गई.

पढ़ें: हरियाणा में रेप के दोषी जलेबी बाबा की सजा टली, कोर्ट 9 जनवरी को सुनाएगी फैसला, 120 महिलाओं से किया दुष्कर्म

अशोक का कहना है कि सुशीला ने उन पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. अशोक को बच्चों से भी नहीं मिलने दिया गया. अशोक ने आरोप लगाया है कि पत्नी सुशीला, सास बेदो और साला संदीप उनकी नाबालिग बेटी की शादी किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ करने का दबाव बना रहे थे. जबकि काफी उर्फ तन्नू इसका विरोध कर रही थी.

पढ़ें: गुरुग्राम के बलदेव नगर में हेलमेट से युवती को पीटा, सीसीटीवी वीडियो में दिखी हैवानियत

सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचा. 10 नवंबर को उसकी बेटी की मौत हो गई. इस पर वह लाखनमाजरा से पंचायत लेकर पहुंचा था, लेकिन पत्नी, सास और साला बिना पोस्टमार्टम के ही बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते थे. विरोध करने पर मृतका का पोस्टमार्टम पीजीआईएमएस में हुआ. अशोक ने इस मामले की शिकायत उसी समय पुलिस को कर दी थी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उन्होंने एसपी रोहतक को शिकायत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.