ETV Bharat / state

Student Tablet Theft in Rohtak: एक माह पहले चोरी हुआ था टेबलेट, सरकार का आदेश आते ही दर्ज कराई शिकायत

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:02 PM IST

Student tablet theft in Rohtak
रोहतक में छात्रा का टेबलेट चोरी

रोहतक में छात्रा का टेबलेट चोरी हो (Girl Student tablet theft in Rohtak) गया. चोरी का आरोप पीड़ित परिजन ने गांव के ही एक युवक पर लगाया है. बता दें दि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी टेबलेट जमा करवाया जा रहा है. छात्रा को भी टेबलेट वापस करना था.

रोहतक : बनियानी गांव रोहतक के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बारहवीं कक्षा की छात्रा का टैबलेट घर से चोरी हो गया. चोरी की यह वारदात करीब एक माह पहले हुई थी, लेकिन छात्रा के पिता ने रविवार को कलानौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चोरी का यह केस तब दर्ज कराया गया जब शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले सभी विद्यार्थियों को टेबलेट जमा कराने का आदेश दिया था.

हालांकि चोरी का शक गांव के ही युवक पर जताया जा रहा है. टैबलेट के अलावा घर से नकदी भी चोरी हुई है. रोहतक के बनियानी गांव की बारहवीं कक्षा की छात्रा के पिता मजदूरी करते हैं. प्रदेश सरकार की योजना के तहत करीब एक साल पहले छात्रा को पढ़ाई के लिए सैंमसंग का टैबलेट दिया गया था. छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी को मिला टैबलेट घर के चौबारे वाले कमरे में रखा हुआ था. कमरे का ताला बंद नहीं रहता है. 14 जनवरी को टैबलेट और उसका चार्जर चोरी हो गया. वे अब तक चोरी हुए टैबलेट व चार्जर की तलाश करते रहे.

यह भी पढे़ं-रोहतक न्यू बस स्टैंड से पानीपत की बस में सवार हुई महिला के बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी

छात्रा के पिता महेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बीच उन्हें पुख्ता सूचना मिली कि यह टैबलेट गांव के ही गोविंद ने चुराया है. इसके अलावा घर में रखे 20 हजार रुपये भी चोरी हो गए. छात्रा के पिता ने कलानौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दे दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने भी हाल ही में आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट वापस करने होंगे. दरअसल सरकार ने ई-अधिनियम के तहत विद्यार्थियों को टैबलेट और सिम दिए थे. आदेश में यह भी कहा गया है कि टैबलेट जमा होने के बाद ही विद्यार्थियों को रोल नंबर दिए जाएंगे. बिना टैबलेट जमा करवाए किसी भी विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से रोल नंबर न दिए जाने की बात कही गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.