ETV Bharat / state

अभय सिंह चौटाला पर दिग्विजय चौटाला का हमला, कहा- भूपेंद्र हुड्डा से हाथ मिलाया तो कलयुग का एक अलग नजारा होगा

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:22 PM IST

रोहतक में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिग्विजय चौटाला ने अपने ही चाचा अभय सिंह चौटाला पर ही निशाना (Press conference of Digvijay Chautala in Rohtak) साधा है. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से गठबंधन को लेकर कहा कि अभय सिंह चौटाला ने अगर भूपेंद्र हुड्डा से हाथ मिला तो यह कलयुग का एक अलग ही नजारा होगा.

Press conference of Digvijay Chautala in Rohtak
हरियाणा में गठबंधन की चर्चा

रोहतक में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला.

रोहतक: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर अभय सिंह चौटाला पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि यह कलयुग का एक अलग ही नजारा होगा. बता दें कि दिग्विजय चौटाला गुरुवार को रोहतक पहुंचे. रोहतक पहुंचकर उन्होंने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने सरपंचों को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने सरकार से सरपंचों को ताकत देने की मांग की है. दिग्विजय चौटाला ने इससे पहले इनसो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की.

इनेलो व कांग्रेस का हरियाणा में गठबंधन की चर्चा को लेकर दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला को ही कटघरे में खड़े करते हुए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिन व्यक्तियों ने षड्यंत्र के तहत ओम प्रकाश चौटाला को जेल भिजवाया, अगर अभय सिंह चौटाला उनके साथ हाथ मिलाते हैं तो यह कलयुग का सबसे बड़ा नजारा होगा.

उन्होंने कहा कि, हमारी विचारधारा भाजपा से तो मिलती है लेकिन कांग्रेस के खिलाफ हमने सदा लड़ाई लड़ी है. दिग्विजय चौटाला ने भविष्य में भी भाजपा जजपा गठबंधन में रहने की बात कही है. वहीं, ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के चल रहे आंदोलन पर उन्होंने अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों के पास पावर होना सबसे जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि वही जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं. इसलिए अधिकारियों के बजाए सरपंचों को पावर मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी तो 58 साल बाद रिटायर हो जाते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि को 5 साल के बाद वोट मांगने के लिए जनता के बीच जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-ई-टेंडरिंग प्रणाली पर स्टे नहीं, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस

वहीं, दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के संगठन को फिलहाल भंग कर दिया गया है और जल्द ही इनसो का संगठन दोबारा से बनेगा. इनसो छात्र संघ चुनाव के लिए अपनी लड़ाई लड़ेगी और यह चुनाव अप्रत्यक्ष नहीं प्रत्यक्ष रूप से होने चाहिए. इसके लिए वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बातचीत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.