पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ धनखड़ खाप की पंचायत, परिवार के समर्थन में कही ये बात

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:23 PM IST

Etv Bharat

सोनीपत के पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ धनखड़ खाप खड़ी हो गई है. सागर धनखड़ के परिवार पर इस हत्याकांड के मामले में समझौते का दबाव बनाने और धमकी देने पर रविवार को रोहतक जिला के बखेता गांव में धनखड़ खाप का बड़ा सम्मेलन हुआ.

रोहतक: पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में रविवार को रोहतक में धनखड़ खाप द्वारा एक पंचायत बुलाई (Dhankhar Khap Panchayat Rohtak)गई. यह पंचायत सागर धनखड़ के परिवार को सुशील कुमार के द्वारा मिल रही धमकियों को लेकर आयोजित की गई थी. पंचायत में फैसला किया गया है कि धनखड़ खाप सागर धनखड़ के परिवार के साथ खड़ी हुई है. इन धमकियों को लेकर उपराष्ट्रपति तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की जाएगी.

सागर धनखड़ के परिवार का आरोप है कि पहलवान सुशील कुमार की ओर से इस मामले में समझौता करने के लिए धमकियां दी जा रही (Sagar Dhankar family alleges threat from Sushil Kumar) है. सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ ने कहा कि सुशील कुमार उनके परिवार पर हत्या के मामले में समझौता करने का दबाव डाल रहा है ताकि वो जेल से बाहर आ सके. इसलिए उसने अपने समाज को एकत्रित किया है. वह चाहते हैं कि उनके बेटे की हत्या के मामले में उन्हें न्याय मिले.

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ धनखड़ खाप की पंचायत, परिवार के समर्थन में कही ये बात

खाप पंचायत के प्रतिनिधि रणवीर सिंह धनखड़ ने कहा कि पूरे देश से धनखड़ खाप के लोग आज यहां पर एकत्रित हुए (Sagar Dhankar Murder Case Update) हैं. वे सागर धनखड़ के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी धमकी से सागर धनखड़ के परिवार को डरने की जरूरत नहीं है. वह इस मामले में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायालय में यह मामला चल रहा है और न्यायालय से उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

क्या है मामला- 4 मई 2021 को छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नामक पहलवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई (Sagar Dhankhar murder) थी. इस पूरे मामले में एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सुशील कुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले की सुनवाई दिल्ली कोर्ट में चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.