ETV Bharat / state

रोहतक में इग्नू सेंटर आई महिला नाटकीय तरीके से लापता, 26 फरवरी को हुई थी शादी

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:38 AM IST

रोहतक जाट संस्था आई एक महिला रविवार को नाटकीय तरीके से गायब हो गई. महिला इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के सेंटर में पति के साथ आई थी. पति फोटो स्टेट कराने बाहर निकला तो पत्नी नहीं मिली.

Delhi Woman Missing in Rohtak
रोहतक से दिल्ली की महिला लापता

रोहतक: जिले की जाट शिक्षण संस्था स्थित इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के सेंटर में पति के साथ आई महिला लापता हो गई है. इस महिला की 26 फरवरी को ही शादी हुई थी. सुराग न लगने पर महिला की बहन ने पुलिस में शिकायत दी है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शनिवार रात को गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रिठाला गांव की रीना इग्नू से एनआईटी का कोर्स कर रही है. इग्नू का स्थानीय सेंटर जाट शिक्षण संस्था के छोटूराम बीएड कॉलेज में है. रीना की शादी 26 फरवरी को ही रिठाला गांव के मंजीत के साथ हुई थी. शनिवार को वो पति के साथ इग्नू सेंटर में असाइनमेंट जमा कराने के लिए आई थी. शाम करीब 4 बजे मंजीत पत्नी रीना के पहचान पत्र की फोटो कॉपी कराने के लिए जाट संस्था के बाहर दिल्ली रोड स्थित दुकान पर आया हुआ था. जबकि रीना इग्नू सेंटर में ही रुक गई.

कुछ देर बाद मंजीत सेंटर में लौटा तो रीना वहां नहीं मिली. उसकी आसपास तलाश की गई फिर भी नहीं मिली. मोबाइल फोन पर कॉल किया गया तो वो स्विच ऑफ मिला. फिर मंजीत ने रीना की बड़ी बहन पूनम को इस बारे में सूचना दी. पूनम ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. रोहतक जिला के सभी पुलिस स्टेशन और आसपास के जिलों में गुमशुदा महिला की फोटो भिजवा दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का एक्सीडेंट, युवक से हुआ विवाद तो कार से किया पीछा, दोनों गाड़ियों का बिगड़ा संतुलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.