हरियाणा में वायु प्रदूषण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला, बोले- कोई इंतजाम नहीं कर रही सरकार

हरियाणा में वायु प्रदूषण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला, बोले- कोई इंतजाम नहीं कर रही सरकार
Deependra Hooda Statement on Air Pollution: वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने गंभीर होते जा रहे वायु प्रदूषण को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण इतना अधिक बढ़ चुका है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. दीपेंद्र हुड्डा गुरूवार को रोहतक में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग की ओर से आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे.
दरअसल इन दिनों किसानों के पराली जलाने की वजह से दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है. हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. हरियाणा के कई जिले रेड जोन में पहुंच चुके हैं. इस गंभीर होती समस्या के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने के लिए सरकार को जो इंतजाम करने चाहिए थे, वे नहीं किए गए.
इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 तक विकास के हर पैमाने पर नंबर 1 था, उसे भाजपा सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंचा दिया. 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराधों में 96.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार जो हरियाणा वर्ष 2014 तक विकास के हर पैमाने पर नंबर 1 था, उसे भााजपा सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंचा दिया.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इतनी बड़ी बेरोजगारी है कि हाल में हुई ग्रुप डी परीक्षा में 13 हजार पदों के लिए 14 लाख युवाओं ने फार्म भरे. सरकारी रोजगार प्रदेश ही नहीं पूरे देश में समाप्त किए जा रहे हैं या तो उन्हें कच्चे में बदला जा रहा है. सरकारी क्षेत्र की नौकरियों को निजीकरण कर बड़े उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है. हरियाणा में कौशल निगम के जरिए पक्की नौकरियों को कच्चे में बदला जा रहा है.
