ETV Bharat / state

कोल इंडिया कंपनी में निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग से करीब दो लाख रुपये की ठगी

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:59 PM IST

cyber fraud in rohtak
cyber fraud in rohtak

रोहतक में साइबर ठगों ने डीएलएफ कॉलोनी के बुजुर्ग को कोल इंडिया कंपनी में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 81 लाख 77 हजार 129 रुपये ठग (cyber fraud in rohtak) लिए.

रोहतक: हरियाणा में साइबर ठगी (cyber fraud in haryana) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. रोहतक में साइबर ठगों ने डीएलएफ कॉलोनी के बुजुर्ग को कोल इंडिया कंपनी में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 81 लाख 77 हजार 129 रुपये ठग (cyber fraud in rohtak) लिए. बुजुर्ग को निवेश का करीब 10 गुना अधिक रुपये वापस करने का झांसा दिया गया था. साइबर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

खबर है कि डीएलएफ कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय अर्जुन देव दुआ मैकेनिकल इंजीनियर की प्राइवेट नौकरी करते थे, जबकि पत्नी शकुंतला देवी पीजीआई से 2016 में सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ली हुई है. पॉलिसी में मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाया हुआ है. अर्जुन देव ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक महिला की कॉल आई. जिसने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया.

फिर पॉलिसी के बारे में पूछा और बाद में दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करवाई. जिसने खुद को कंपनी के हेड ऑफिस से अधिकारी बताकर बातचीत की. सामने वाले व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसने कोल इंडिया कंपनी में 225 करोड़ का निवेश किया है. यदि अर्जुन देव निवेश करना चाहते हैं तो 6.27 रुपए प्रत्येक यूनिट के हिसाब से बेचेंगे. वहीं 3 महीने में 66 रुपये प्रत्येक यूनिट के हिसाब से भुगतान वापस करेंगे. साथ ही इसके लिए रुपये देने को खाता नंबर भी दिया.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Hisar: हांसी में बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर

इस कॉल करने वाले की बातों में आकर बुजुर्ग ने सबसे पहले 2 लाख रुपये बताए गए अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए. उसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसके पास कॉल आई. झांसे में आकर अर्जुन देव बार-बार बताए गए अकाउंट में पैसा भेजते रहे. इस प्रकार कुल 1 करोड़ 81 लाख 77 हजार 129 रुपये जमा करा दिए, फिर कॉल करने वालों के नंबर बंद हो गए. इसके बाद बुजुर्ग को ठगे जाने का अहसास हुआ. जिसके बाद बुजुर्ग ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि दिए गए मोबाइल नंबर फिलहाल बंद आ रहे हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.