Covid Third Wave: हरियाणा में रोडवेज ड्राइवर चलाएंगे एंबुलेंस, जानें किस जिले में कितने ड्राइवर होंगे तैनात

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 12:30 PM IST

haryana-roadways-drivers-will-run-ambulance-on-deputation

Covid Third Wave: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर का असर देखते हुए हरियाणा में रोडवेज के 614 ड्राइवरों को एंबुलेंस (Haryana roadways drivers run ambulance) और मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवाओं पर नियुक्त करने की तैयारी कर ली है. ये सभी ड्राइवर रोडवेज की ओर से 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने के लिए भेजे जाएगे.

रोहतक: हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना केसों में बढ़ने पर प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो के 614 ड्राइवर अब स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर सेवाएं देंगे. इस बारे में स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, हरियाणा के डायरेक्टर ने सभी रोडवेज डिपो के जीएम को पत्र लिखा है. जिसमें 614 ड्राइवरों की सूची तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद इन ड्राइवरों को डेपुटेशन पर 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग में भेजा जाएगा.

दरअसल यह फैसला कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. सरकार को आशंका है कि आने वाले दिनों में कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर अतिरिक्त ड्राइवरों की आवश्यकता होगी. इसलिए रोडवेज डिपो से 614 ड्राइवर स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देंगे. हालांकि इन ड्राइवरों को वेतनमान संबंधित रोडवेज डिपो से ही मिलेगा. रोडवेज जीएम जल्द ही ड्राइवरों की सूची तैयार कर संबंधित सीएमओ को उपलब्ध करा देंगे.

कहां कितने ड्राइवर भेजे जाएंगे: अंबाला में 23, चरखी दादरी में 10, फरीदाबाद में 19, फतेहाबाद में 24, गुरुग्रााम में 22, हिसार में 37, झज्जर में 29, जींद में 32, कैथल में 30, करनाल में 25, कुरुक्षेत्र में 26, नारनौल में 35, नूंह में 24, पलवल में 35, पंचकूला में 25, पानीपत में 27, रेवाड़ी में 26, रोहतक में 27, सिरसा में 41, सोनीपत में 36 और यमुनानगर में 30 ड्राइवर स्वास्थ्य विभाग में भेजे जाएंगे. सभी रोडवेज जीएम को कहा गया है कि वे जल्द सीएमओ को ड्राइवरों की सूची सौंप दें ताकि वे संबंधित सीएमओ के पास रिपोर्ट कर सकें.

ये पढ़ें- Haryana Corona Update: मंगलवार को 2 मरीजों ने तोड़ा दम, 1132 नए मामले आए सामने

बता दें कि हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 4036 हो गई है. प्रदेश में कुल 71 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. इनमें से 59 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 12 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.