पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, कहा- वो मीडिया तक रहते हैं सीमित

author img

By

Published : May 20, 2023, 7:50 PM IST

BJP Ex Minister Manish Grover On RBI 2000 Note

शनिवार को रोहतक में बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आरबीआई के फैसले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

रोहतक: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा एक बार फील्ड में जाकर देखा करें. वो केवल घर में बैठकर मीडिया तक ही सीमित हैं. जमीनी स्तर पर जाकर देखें. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने दो हजार रुपये के नोटों पर कहा था कि इससे देश में महंगाई बढ़ेगा. इसका नुकसान आम आदमी को होगा. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए मनीष ग्रोवर ने ये बात कही है.

इसके अलावा मनीष ग्रोवर ने कहा है कि जनता को भयभीत होने की कोई जरूरत नही है. ये आरबीआई के अपने निर्णय हैं. जो समय-समय पर आरबीआई लेता रहता है. दो हजार रुपये के नोट चलते रहेंगे. इन नोटों को कोई मना नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि 1 सितंबर तक डेडलाइन है लेकिन फिर भी आरबीआई इसको लेता रहेगा. आरबीआई की अपनी गाइडलाइन है, जिसको आरबीआई समय-समय पर बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि ये नोट चलन में रहेंगे.

इसलिए इस बात से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसका सरकार को कोई फायदा नहीं है. ये केवल आरबीआई का अपना फैसला है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोटों को जमा कराने का आदेश जारी हुआ है. जहां इस आदेश के बाद लोगों को 2016 में नोटबंदी की याद आई, तो भाजपा के ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का ₹2000 के नोट जमा कराने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन के बाद भी ₹2000 के नोट लोग जमा करा सकते हैं. इसमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जहां एक और भाजपा के नेता आरबीआई के फैसले को सरकार से अलग बता रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर ₹2000 का नोट जमा कराने के पीछे पूर्व मंत्री ने एक और तर्क दे डाला. उन्होंने कहा कि हो सकता है सरकार भ्रष्टाचार को कम करने और पूरी तरह से लोगों को कैशलेस बनाने पर विचार कर रही हो. इसलिए ₹2000 के नोट जमा कराने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा का BJP पर तंज, कांग्रेस घर-घर तक पहुंच रही और BJP सिर्फ पन्ना प्रमुख तक सीमित

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सितंबर तक यदि लोग ₹2000 का नोट जमा नहीं करा पाए तो कोई चिंता की बात नहीं. क्योंकि आरबीआई सितंबर के बाद भी लोगों के पैसे जमा करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नोटबंदी का कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ₹2000 का नोट जमा भी होगा तो देश में महंगाई नहीं बढ़ेगी. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ₹2000 का नोट जमा कराने पर महंगाई बढ़ने का बयान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.