ETV Bharat / state

Corona cases in Rohtak: पीजीआई में 24 डॉक्टरों के साथ 62 हेल्थ केयर वर्कर्स पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:25 PM IST

SP Uday Singh Meena meeting with police officers
SP Uday Singh Meena meeting with police officers

बुधवार को रोहतक PGI में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां 24 डॉक्टर्स सहित 62 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित (corona positive in Rohtak PGI) पाए गए है. वहीं पीजीआई में भर्ती एक मरीज की भी मौत हो गई. जिसके चलते एसपी उदय सिंह मीना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

रोहतक: हरियाणा में कोरोना जमकर कोहराम मचा रहा है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजारों की तादाद में सामने आ रहा है. ऐसे में रोहतक PGI में भी बुधवार को कोरोन बम फूटा है. बुधवार को रोहतक पीजीआई में 24 डॉक्टर्स सहित 62 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो (corona positive in Rohtak PGI) गए है. वहीं पीजीआई में भर्ती एक मरीज की मौत भी हो गई है. इतनी बड़ी संख्या में हेल्थ केयर वर्कर्स के कोरोना संक्रमित होने से जिले में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि रोहतक पीजीआईएमएस में 6 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ था. अब तक 545 हेल्थ केयर वर्कर्स संक्रमित हुए हैं. जिनमें करीब 200 डाक्टर्स शामिल हैं. पीजीआईएमएस के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने बताया कि इस समय विभिन्न वार्ड व आईसीयू में 51 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 6 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. डॉ. वरूण ने बताया कि बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. फिलहाल इस मरीज के शव को पीजीआईएमएस में ही रखा गया है.

ये भी पढ़ें- कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर, बूस्टर डोज क्यों जरूरी? जानें कोरोना से जुड़े तमाम बड़े सवालों के जवाब

रोहतक में कोरोना की स्थिति

रोहतक में बुधवार को कोविड-19 के 1,714 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 321 व्यक्ति पॉजिटिव पाए (corona cases in Rohtak) गए है. जबकि 634 सैंपल का परिणाम आना शेष है. इसी के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,503 हो गई है. डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में घर पर ही डॉक्टरों की सलाह पर उपचार ले रहे हैं. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सिफारिश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में 38 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. जबकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 14 लाख 61 हजार 530 डोज दी जा चुकी हैं.

वहीं बुधवार को जिले में 3,904 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. बुधवार को रोहतक में 1,518 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 2,246 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई. साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसपी उदय सिंह मीना ने कोरोना सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. बता दें कि बुधवार को लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी उदय सिंह मीना ने महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा अभियान के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश (SP Uday Singh Meena meeting with police officers) दिए है. साथ ही इस संबंध में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें- दलदले खेतों का समाधान करेगा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो, चेयरमैन सुभाष बराला ने दिए अधिकारियों को निर्देश

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.