ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सिर्फ रोहतक में 5 दिन में 40 मौतें

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 4:54 PM IST

त्योहार के सीजन में बढ़ रही भीड़ ने प्रसाशन की चिंता बढ़ा दी है. पीजीआई में पिछले 5 दिनों में 40 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद पीजीआई प्रसाशन में हड़कंप है.

40 people died due to corona infection in rohtak
रोहतक में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, 5 दिनों में हो चुकी हैं 40 मौतें

रोहतक: हरियाणा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार घातक होती जा रही है. पीजीआई में कोरोना इस हद तक बढ़ चुका कि 5 दिन में 40 मौते हो गई, जिसके बाद पीजीआई प्रसाशन में हड़कंप मचा हुआ है. अचानक बढ़ रहे मामलों की वजह से पीजीआई में वैक्सीन ट्रायल करने वाली टीम ने चिंता भी जताई है कि लोग जानबूझ कर टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. जिसकी वजह से खतरा और बढ़ रहा है.

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत

हरियाणा में कोरोना की वजह से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 27 और मरीजों को कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है. अब चार दिन के भीतर इस वायरस से 101 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में दो, हिसार में दस, करनाल में एक, पानीपत में तीन, रेेवाड़ी में चार, सिरसा में एक, झज्जर में एक व फतेहाबाद में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2688 नए मरीज भी मिले हैं, जबकि 2115 मरीज ठीक भी हो गए हैं.

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सिर्फ रोहतक में 5 दिन में 40 मौतें

लोगों की लापरवाही ने उड़ाई डॉक्टर्स की नींद

त्योहार के सीजन में बढ़ रही भीड़ ने प्रसाशन की चिंता बढ़ा दी है. पीजीआई में पिछले 5 दिनों में 40 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद पीजीआई प्रसाशन में हड़कंप है. मंगलवार को 7 बुध को 11 वीरवार को 8 शुक्रवार को 7 ओर आज शनिवार को अभी तक 7 लोगो की कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो चुकी है जो चौकाने वाले आंकड़े है.

'लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मान रहे'

अचानक बढ़े कोरोना केस को लेकर डॉक्टर चिंतित है, डॉक्टरों के अनुसार लोग लापरवाह हो गए है और कोरोना को हल्के में ले रहे है. गौरतलब है दीपावली का सीजन है और बाजारों में इतनी भीड़ है कि सोशल डिस्टेंस नहीं है. जिससे माना जा रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

डॉक्टर्स ने लोगों से की सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील

वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते चिंता जनक आकड़ों के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है. कोरोना को वैक्सीन का ट्रायल दूसरे चरण तक सफलता पूर्वक हो चुका है और तीसरे चरण का ट्रायल कभी भी शुरू हो सकता है. कोवैक्सीन ट्रायल टीम के सदस्य डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि अभी कोवैक्सीन ट्रायल चला हुआ है, इसलिए लोग लापरवाही ना करें, उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क लगाकर चले, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सबसे जरूरी बात सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है.

ये पढ़ें- सीएम मनोहर लाल खट्टर की शिमला में बिगड़ी तबीयत, चेकअप के बाद हुए डिस्चार्ज

Last Updated :Nov 14, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.