ETV Bharat / state

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में महिला कर्मचारी ने काटी हाथ की नस, तीन कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:30 PM IST

rewari civil hospital
rewari civil hospital

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल (rewari civil hospital) में ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी ने हाथ की नस काट ली. महिला ने पीएमओ समेत अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल (rewari civil hospital) में ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी ने हाथ की नस काट ली. महिला ने पीएमओ समेत अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. खबर है कि चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या (woman attempted suicide in rewari) का प्रयास किया. इस खबर से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

अन्य महिला कर्मचारियों ने उसे तुरंत ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के पीएमओ, सुपरवाइजर सहित 3 लोग उसे परेशान कर रहे थे. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीएमओ ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. खबर है कि महिला सुनीता आउटसोर्स के माध्यम से नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर भर्ती हुई थी. उसकी ड्यूटी फिजिशियन ओपीडी के कमरा नंबर 107 में लगी हुई थी.

सुबह ड्यूटी के दौरान ही उसने अपने हाथ की नस ब्लेड से काट डाली. जिससे वो लहूलुहान हो गई. जैसे ही ये खबर फैली तो अस्पताल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. इसकी शिकायत अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी को भी दी गई. सुनीता का आरोप है कि अस्पताल के प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर (पीएमओ), सुपरवाइजर सहित 3 कर्मचारी उसे पिछले दो माह से परेशान कर रहे थे. उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही थी.

ये भी पढ़ें- कनाडा भेजने का झांसा देकर अंबाला में ठगी, 15 लाख लेकर थमाया नकली वीजा

जिससे वो मानसिक रूप से परेशान है. इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया. अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर सुदर्शन पंवार ने कहा कि सुनीता की ओर से शिकायत मिली है. जिसमें 3 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी बिठा दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जाएगा. सुनीता फिलहाल ट्रोमा सेंटर में भर्ती है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.