ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कंपनी कर्मचारी और दसवीं के छात्र की मौत

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:25 PM IST

वीरवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा (road accident in rewari) हो गया. गांव गुरावड़ा के निकट तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने युवक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई.

road accident in rewari
road accident in rewari

रेवाड़ी: जिले के गांव गुरावड़ा के निकट तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर (road accident in rewari) इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के झज्जर रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर बुधवार की शाम गांव गुरावड़ा के निकट एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और एक युवक को टक्कर मार दी. रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के 27 वर्षीय सोमवीर गांव लुहारी स्थिति वेयरहाउस में कार्यरत थे. बुधवार की शाम सोमवीर मोटरसाइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.

तभी एनएच-352 पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सोमवीर की मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. सोमवीर को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे. गुरुग्राम के गांव दौलताबाद कुणी निवासी मनीष को भी टक्कर मार दी. हादसे के बाद मनीष और सोमवीर को गंभीर हालत में रेवाड़ी स्थित ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रोहड़ाई थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची.

ये भी पढ़ें- नूंह सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सोमवीर के परिजनों ने बताया कि सोमवीर के परिवार में पत्नी व एक लड़की है और घर में कमाने वाला एक ही व्यक्ति है. वहीं मनीष कुमार दसवीं के कक्षा का छात्रा था. मनीष कुमार गांव कन्होरी में अपनी बुआ के घर आया हुआ था और गुरावड़ा से पैदल ही गांव कन्होरी की तरफ जा रहा था. रोहड़ाई थाना एसएचओ रामानंद ने बताया आरोपी परिजनों की लिखित शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंप दिए गए है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.