ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो लगाने पर 2 युवक गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:28 PM IST

Two accused arrested in Rewari
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो लगाने पर 2 युवक गिरफ्तार

लोगों में अपनी धाक जमाने का शौक एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के दोस्त को भी (Two accused arrested in Rewari) गिरफ्तार किया है.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाना महंगा पड़ गया, जब सीआईए पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक पिस्तौल, पंप एक्शन गन और पांच कारतूस बरामद किए हैं. दरअसल, युवक ने हथियारों के साथ स्टेट्स लगाया था. पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की है.


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के पास लाइसेंसशुदा हथियार था. हालांकि इसका लाइसेंस 26 मई को खत्म हो चुका है. रेवाड़ी में धारुहेड़ा पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी रेवाड़ी के गांव घासेड़ा का रहने वाला सचिन है. सचिन ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो और फोटो लगाया था. यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया.

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद: व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना ड्राइवर को पड़ा महंगा

इस पर पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के बारे में पड़ताल की तो वह घासेड़ा का रहने वाला सचिन निकला. पुलिस को सूचना मिली कि सचिन एक कार में मसानी की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर सूरत स्कूल के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार बैक कर भागने का प्रयास किया. कार चालक की पहचान रोहतक निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस

पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस हथियार का लाइसेंस 26 मई तक ही वैध था. पुलिस जांच में आरोपी सचिन ने बताया कि उसने संजय से रेवाड़ी में हथियार लेकर फोटो खिंचवाए थे. इन हथियारों के साथ उसने एक वीडियो भी बनवाया था. उसको फोटो खिंचवाने का शौक है. जिसके कारण उसने इन फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.