ETV Bharat / state

Road accident in Rewari: रेवाड़ी मे सड़क हादसे में ट्रॉला चालक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:12 AM IST

रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हो (road accident in rewari) गया. सड़क हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

Road accident in Rewari
रेवाड़ी मे सड़क हादसे में ट्रॉला चालक की मौत

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो (Road accident in Rewari) गया. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाइवे परएक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा (Accident on Delhi-Jaipur Highway) दी. ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही ट्राला ट्रक के नीचे चला गया. भीषण सड़क हादसे में चालक गंभीर से रुप से घायल हो गया. घायल चालक को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर बावल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अलवर जिले के कस्बा बानसूर के गांव घाट निवासी राजेश स्वामी ट्रॉला चलाता (Alwar Kasba Bansur Rewari) था. बीते दिन वह अपने ट्रॉला में गुरुग्राम से माल भरकर कोटपुतली के लिए रवाना हो गया था. रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास अचानक आगे चल रहे ट्रक ने ब्रैक लगा दी. अचानक ब्रेक लगाने से ट्राला चालक ट्रक की चपेट में आ गया. वहीं घटना सामने आते ही बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल युवक की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई.


मृतक चालक राजेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया. बावल थाना पुलिस ने राजेश के बड़े भाई सत्यवीर स्वामी की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी ट्रक चालक का पता लगाया जा सके. घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि गंभीर अवस्था में राजेश को पहले बावल सीएचसी व उसके बाद जयपुर स्थित एसएमएस में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.