ETV Bharat / state

रेवाड़ी के भटसाना गांव में टाइगर घुसने से दहशत का माहौल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2024, 2:17 PM IST

Tiger in Rewari: रेवाड़ी के भटसाना गांव में टाइगर के घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. खबर है कि टाइगर राजस्थान से हरियाणा में घुसा है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

Tiger in Rewari
Tiger in Rewari

रेवाड़ी: राजस्थान के खुशखेड़ा में देर रात टाइगर देखने को मिला. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि टाइगर राजस्थान से हरियाणा में आया है. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम गांव भटसाना में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि राजस्थान से टाइगर रेवाड़ी जिले के भटसाना गांव में घुस गया है. टाइगर की जानकारी राजस्थान वन विभाग को भी दी गई है.

बताया जा रहा है कि टाइगर राजस्थान के अलवर जिले में पड़ने वाले वन मंडल रेंज किशनगढ़ क्षेत्र में था. वन विभाग की टीम उसकी नियमित रूप से ट्रैकिंग कर रही थी. 17 जनवरी की सुबह टाइगर वनक्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर गया. टाइगर के पैर के निशान बसई वीरथल गांव में पाए गए हैं. रेवाड़ी फोरेस्ट विभाग में रेंज ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि हमें किशनगढ़ रेंज के RO ललित कुमार ने सूचना दी थी.

संदीप ने हमें टाइगर के गांव भटसाना में घुसने की जानकारी दी. हमारी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो वन्यजीव को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए और खुद को सुरक्षित रखें. जल्द ही टाइगर को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ये टाइगर रेवाड़ी के गांव भटसाना में दिखाई दिया. खेतों में घूमते टाइगर को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

टाइगर को लेकर अलवर वन मंडल ने अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि टाइगर के रेस्क्यू में आमजन वन मंडल के अधिकारियों का सहयोग करें. पत्थर या लकड़ी मारकर वन्य जीव को परेशान ना करें. डीसी राहुल हुड्डा ने सुरक्षा के तहत जनहित में आमजन से अपील की है. डीसी ने कहा है कि ग्रामीण सुबह 7 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद खेतों में ना जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण ना करें.

डीसी ने कहा कि टाइगर के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें. टाइगर के दिखाई देने पर ना शोर मचाएं और ना ही भीड़ जमा करें. आमजन किसी भी प्रकार की अफवाह पर भरोसा ना करें. अगर किसी को भी टाइगर दिखाई दे तो, उपायुक्त कैंप कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-224444 पर दें सूचना दें. बताया जा रहा है कि टाइगर ने किसान पर हमला कर दिया. जिसमें किसान घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद किसान को छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- कैथल में घूसखोर जिला पार्षद गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, यूपी के इटावा से लाते थे आर्म्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.