बावल के खंडोड़ा गांव में चोरों ने एक ही रात में सुनार की दुकान और तीन घरों में लगाई सेंध

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:49 AM IST

Thieves stole goldsmith shop in rewari

रेवाड़ी में क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. यहां बावल के खंडोड़ा गांव (theft in khandoda village rewari) में एक ही रात में चोरों ने सुनार की दुकान और तीन अन्य घर में सेंध लगाई.

रेवाड़ी: बावल में चोरों ने सुनार की दुकान और तीन अन्य घरों में सेंध (theft in khandoda village rewari) लगाई. खबर है कि चोर 20 लाख रुपये के जेवर और 50 हजार से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की ये वारदात खंडोड़ा गांव रेवाड़ी में हुई है. पीड़ितों के मुताबिक बारिश होने के चलते गांव की लाइट गई हुई थी. अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने सबसे पहले स्वर्णकार विरेंद्र सोनी की दुकान में सेंधमारी की.

चोरो ने पहले शटर के ताले तोड़े और अंदर घुसकर वहां से सोने के दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, पांच नोज पिन, पांच किलो चांदी के जेवरात व 25 हजार की नगदी चोरी कर ले गए. विरेंद्र सोनी ने बताया कि वो मूल रूप से नीमराना के रहने वाला हैं और वो यहां खंडोड़ा में पिछले चार सालों से दुकान कर रहे हैं. उनकी दुकान में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं. जिसमें 5 बदमाश चोरी करते दिखाई दे रहे हैं. इस चोरी का पता सुबह लगा और बावल थाना पुलिस को सूचना दी गई.

इसके अलावा चोरों ने गांव के राजू यादव के मकान के ताले तोड़कर सोने की चेन, तीन अंगूठी, 3 जोड़ी टॉप्स, चांदी के आभूषण व 28 हजार की नकदी चोरी कर ली. वहीं तीसरी वारदात गांव के दुग्ध विक्रेता सतबीर यादव के पुराने बंद मकान में हुई. ये मकान गांव के विजय सिंह ने बेटी की शादी का सामान रखने के लिए ले रखा था. चोरों ने ताले तोड़कर वहां अलमारियों को खंगाला, लेकिन उन्हें कीमती कपड़े व बर्तन के अलावा कुछ नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- स्टेडियम में ट्रैक पर कार चलाने से मना किया तो कबड्डी खिलाड़ी पर की फायरिंग

चौथी वारदात गांव के नारायण के घर में हुई. जहां चोर किचन के रास्ते से अंदर घुसे, लेकिन पालतू कुत्ते की आवाज सुनकर परिवार जाग गया. जिसके कारण चोर उल्टे पैर भाग गए. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोर दिखाई दे रहे हैं. बावल थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने मौके का जायजा लेने के बाद जब जांच पड़ताल की तो विरेंद्र सोनी की दुकान से व राजू यादव के घर से चुराए जेवरातों के खाली डिब्बे बावल के सरकारी पशु अस्पताल के निकट पड़े मिले. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकालने में जुटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.