रेवाड़ी में चोरों ने दो घरों में लगाई सेंध, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : May 16, 2023, 2:55 PM IST

theft in rewari

रेवाड़ी के कसौला पुलिस थाना इलाके (theft in rewari) में बिजली कटौती का फायदा उठाकर चोर दो घरों से नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में चोरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. अज्ञात चोरों ने कसौला पुलिस थाना रेवाड़ी इलाके के दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर इन घरों से नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए. कसौला थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार चोर 1.80 लाख कैश और 4 लाख का सोना लेकर फरार हो गए हैं. रेवाड़ी में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

जानकारी के अनुसार पहली घटना रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर लाघुवास गुर्जर गांव में हुई. पीड़ित मकान मालिक मांगेराम ने इस संबंध में पुलिस को बताया कि देर रात बिजली नहीं होने के कारण परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे. चोर अंधेरे का फायदा उठाकर कमरे के पीछे बने रोशनदान को तोड़कर घर में घुस गए. चोर कमरे में रखी अलमारी से एक जोड़ी सोने के कुंडल, सोने का लॉकेट, चांदी की तगड़ी, 1 जोड़ी पायल व बच्चे के चांदी के जेवरात और कैश चोरी कर ले गए.

पढ़ें : रोहतक में चोरों ने बंद पड़े मकान में लगाई सेंध, दूसरी घटना में स्थानीय लोगों ने एक चोर को दबोचा

मकान मालिक और उनके परिवार को मंगलवार सुबह इस वारदात के बारे में पता चला. इस पर उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी घटना रेवाड़ी के गांव भूडला की ढाणी की है. जहां हवा सिंह के घर में चोरों ने देर रात सेंध लगा दी. चोरों ने बीती रात बिजली नहीं होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें : सोनीपत में बंदूक की नोंक पर बाइक की लूट, हवाई फायर करते हुए फरार हुए बदमाश

घटना के समय पिता घर के आंगन में और पत्नी बच्चे के साथ छत पर सोई हुई थी. घर में ही अलमारी की चाबी रखी हुई थी. चोरों ने चाबी लेकर अलमारी को खोल लिया. चोर अलमारी में रखे करीब 1.80 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए. यह रुपये हवा सिंह ने भैंस बेचने के बाद अलमारी में रखे थे. पुलिस ने रेवाड़ी में चोरी की दोनों घटनाओं को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.