ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कोहरे का कहर! जैसलमेर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, खाटू श्याम से वापस दिल्ली जाने के दौरान हादसा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 10:25 AM IST

Rewari Weather Update Road Accident in Rewari
रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. कोहरे के कारण रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई. कार में ड्राइवर, एक महिला और चार युवतियां सवार थीं. (Rewari Weather Update Road Accident in Rewari)

रेवाड़ी: हरियाणा में घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रेवाड़ी जिले में भी ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, घना कोहरा छाने के कारण रेवाड़ी में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. रविवार, 24 दिसंबर की देर रात कोहरा से रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर एक कार भी टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है.

रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार: दिसंबर माह के पहले सप्ताह में 2 दिन ठंड रही थी, लेकिन कोहरा भी कम नजर आया. रविवार और आज (सोमवार, 25 दिसंबर को) भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा छाने के चलते वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार देर रात एक कार से कुछ लोग खाटू श्याम से दिल्ली वापस जा रहे थे. इसी दौरान रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर कनुका गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए. घायलों को देर रात ही ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार सभी को मामूली चोटें आई हैं. कार में चार युवती एक एक महिला और एक कार चालक सवार थे.

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ: मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि दिसंबर में अभी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. उन्होंने वाहनों चालकों से धुंध में वाहन सावधानी से चलाने के अपील की है. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में विजिबिलिटी भी 30 मीटर रही. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. शहर में जगह-जगह डिवाइडर भी टूटे-फूटे हैं, जिससे वाहन चालक भी हादसा का शिकार हो रहे हैं. धुंध के कारण स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घना कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोहरे का कहर: धारूहेड़ा में बस की टक्कर से महिला की मौत, रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर कई वाहनों में टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.