ETV Bharat / state

रेवाड़ी चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:28 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 21 अक्टूबर सुबह 7 बजे से मतदान होना है. इसके रेवाड़ी जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है.

rewari polling party off

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा. जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

रेवाड़ी और बावल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज रेवाड़ी से तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को जैन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रेवाडी से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग किट वितरित कर रवाना किया.

रेवाड़ी में कुल मतदाता
जिला रेवाड़ी में 6 लाख 75 हजार 977 कुल मतदाता है, जिमनें पुरूष मतदाता 3 लाख 54 हजार 247 तथा महिला मतदाता 3 लाख 21 हजार 730 हैं. बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 913, कोसली में 2 लाख 34 हजार 171 और रेवाड़ी में 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता हैं. जिले में दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. जिनमें एक कोसली विधानसभा क्षेत्र और एक रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में है.

रेवाड़ी चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, देखें वीडियो

रेवाड़ी में मतदाताओं का आंकड़ा
जिले में 18-19 साल की आयु के 16 हजार 400 मतदाता हैं, 20-29 साल की आयु के एक लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 साल की आयु के एक लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 साल की आयु के एक लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 साल की आयु के एक लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 साल की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 साल की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 साल की आयु के 16 हजार 311 मतदाता हैं.

100 साल से ऊपर के मतदाता
इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 साल से अधिक हैं. जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 और रेवाड़ी में 30 मतदाता हैं. जिले में 10 हजार 523 सर्विस वोटर हैं. जिनमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 371, कोसली में 5 हजार 551 तथा रेवाड़ी में 1 हजार 601 शामिल हैं.

ये भी पढे़ं:-पीएम मोदी ने 'वैष्णव जन' पर ETV भारत की विशेष प्रस्तुति को किया प्रदर्शित

जिले में कुल बूथ संख्या 781
जिले में कुल 781 बूथ हैं. जिनमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 257, कोसली में 274 तथा रेवाड़ी में 250 बूथ हैं. रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 83 और 96 में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण दो नए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एसएसटी, एफएसटी टीमों को सजग और सतर्क किया गया है. पुलिस विभाग को होटल, गैस्ट हाउस आदि को चैक करने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:पोलिंग पोर्टियां हुई मतदान केंद्रों के लिए रवाना, मतदान कल
प्रशासन की मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी
पिंक बूथों पर सभी महिलाएं देंगी ड्यूटी कराएंगी निष्पक्ष मतदान
रेवाड़ी 20 अक्टूबर। Body:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रेवाडी व बावल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज रेवाडी से तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को जैन सीनियर सकैण्डरी स्कूल रेवाडी से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग किट वितरित की जाएगी। जिला रेवाडी में 6 लाख 75 हजार 977 कुल मतदाता है, जिमनें पुरूष मतदाता 3 लाख 54 हजार 247 तथा महिला मतदाता 3 लाख 21 हजार 730 है। उन्होंने बताया कि 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 913, कोसली-73 में 2 लाख 34 हजार 171 व रेवाडी-74 में 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में दो ट्रांसजेंडर मतदाता है जिनमें एक कोसली विस क्षेत्र में व एक रेवाडी विस क्षेत्र में शामिल है। जिला में 18-19 वर्ष की आयु के 16 हजार 400 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के एक लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के एक लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के एक लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के एक लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 वर्ष की आयु के 16 हजार 311 मतदाता है। इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 व रेवाडी में 30 मतदाता शामिल है। जिला में 10523 सर्विस वोटर है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 3371, कोसली में 5551 तथा रेवाडी में 1601 शामिल है। श्री यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला में कुल 781 बूथ है जिनमें बावल-72 विस क्षेत्र में 257, कोसली-73 में 274 तथा रेवाडी-74 में 250 बूथ है। रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 83 व 96 में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण दो नये सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। एसएसटी, एफएसटी टीमों को सजग व सतर्क किया गया है। पुलिस विभाग को होटल, गैस्ट हाउस आदि को चैक करने के निर्देश दिये गये है।
बाइट--कल्पना, पिंक बूथ अधिकारी।
बाइट--हंसराज, डीएसपी रेवाड़ी।
Conclusion:पिंक बूथों पर सभी महिलाएं देंगी ड्यूटी कराएंगी निष्पक्ष मतदान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.