ETV Bharat / state

भेड़ की खाल में बीजेपी में घुस आए हैं भेड़िये: राव इंद्रजीत

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:18 PM IST

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिया विवादित बयान

पार्टी में दूसरे दलों से आ रहे नेताओं को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भेड़ की खाल में भेड़िये भाजपा में घुस आए हैं.

रेवाड़ी: हरियाणा में 14वीं विधानसभा में प्रवेश करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुड़गांव लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भेड़ की खाल में भेड़िये भाजपा में घुस आए हैं और मेरी चली तो उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये नेता दूसरी पार्टियों का नाश करके बीजेपी में शामिल हुए है.

पार्टी की सफलता को देखकर बीजेपी में शामिल हुए लोग
राव ने नाम लिए बगैर पूर्व मंत्री और अभी बीजेपी में शामिल हुए जगदीश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं, मैं चाहता हूँ कि पार्टी उन्हें टिकट ना दें, क्योंकि यह लोग पार्टी की सफलता को देखते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं हितैषी नहीं, इसलिए पार्टी इन पर विश्वास ना करें.

दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा, देखें

सीएम के सामने रखते हैं अपनी बात
इतना ही नहीं राव इंद्रजीत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वह डहीना रैली जैसे मंचों का सहारा नाराजगी जताने के लिए नहीं लेते. सीएम से सीधे अपनी बात कहने की हिम्मत रखते हैं और अगर कोई नाराजगी होती है तो सीएम के सामने अपनी बात रखते हैं.

नई सरकार चुनने को तैयार मतदाता
बता दें कि अगले दो महीनों में चुनाव होने वाले हैं, चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है. करीब ढाई करोड़ की आबादी वाले हरियाणा प्रदेश में एक करोड़ 83 लाख मतदाता अपनी पसंद की नई सरकार चुनने को तैयार हैं.

Intro:देश व प्रदेश के विकास में सही तरीके से काम कर रही भाजपा सरकार-राव इंद्रजीत
- 11 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को सफल बनाने का भी किया राव ने आह्वाहन
-पैराशूट से आएं नेताओं को नही मिलेगी टिकट, पहले बाहर गंदगी फैलाई अब यहां आकर ली शरण..
रेवाड़ी, 11 सितंबर।Body:केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस निष्ठा और विश्वास के साथ हमने भाजपा में काम किया,आज वही पार्टी देश व प्रदेश के विकास के लिए सही तरीके से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा से राज्य में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज नाहड़ में आयोजित अभिनंदन रैली में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। उन्होंने रैली में उपस्थित जनता का आह्वाहन करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आगामी 15 सितंबर तक महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसको हम सबने मिलकर सफल बनाना है, ताकि पार्टी को मजबूत बनाया जा सके।
यहां के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर जो अभिनंदन किया है वह तारीफ-ए-काबिल है। केंद्रीय मंत्री ने जम्मु-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोडी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों की जोडी ने जम्मु कश्मीर में पिछले 70 साल से दिक्त दे रही धारा 370 को हटाने का साहस दिखाया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की खान कहे जाने वाले इस क्षेत्र के हजारों सैनिक जम्मु कश्मीर सहित देश की सरहदों पर देश की रक्षा कर रहे हैं, अब हमारे नौजवानों को जम्मु कश्मीर में जान की कुर्बानी नहीं देनी पडेेगी।
उन्होंने कहा कि 2014 में मैंने इस विश्वास के साथ भाजपा ज्वाइन की थी कि पार्टी देश के लिए बहुत कुछ करेगी, और आज ऐसा ही हो रहा है। हमने जो विश्वास किया था वह पूरा हो रहा है। भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही है। पार्टी के अच्छे काम पर आमजनता ने भी मुहर लगाई है। लोकसभा चुनाव इसका प्रमाण है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती है। राव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के साथ होने वाले भेदभाव के कारण ही उन्होंने कांग्रेस छोडक़र भाजपा का दामन थामा था। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहरलाल ने पूरे राज्य में समान विकास कराया, दक्षिणी हरियाणा को भी न्याय मिला, इसलिए अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। मनोहरलाल के काम से राज्य के सभी लोग खुश है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने से पहले दक्षिणी हरियाणा के साथ उस समय से ही भेदभाव होता रहा, जब हरियाणा, पंजाब से अलग होकर आस्तित्व में आया था। 1966 में हरियाणा में विधानसभा की 81 सीटें थी, परिसीमन आयोग गठित हुआ और उसकी मार दक्षिणी हरियाणा पर पड़ी। कनीना व साल्हावास विधानसभा क्षेत्र तोड़ दिया। इसके बाद राज्य में विधानसभा की संख्या बढक़र 90 हो गई, लेकिन दक्षिणी हरियाणा में वही क्षेत्र रहे। राव ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा को इस्तेमाल तो किया, लेकिन जब विकास की बात आई तो इस ओर ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के साथ भेदभाव होता रहा। इसी भेदभाव को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा को ज्वाईन किया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले महीनों डहीना में हुई रैली में सोशल मीडिया पर भी यह वायरल किया गया कि कोसली के विधायक द्वारा सीएम की तारीफ के पुल बांधने से गुस्सा होकर उन्होंने उनका भाषण बीच में रूकवाकर उन्हें बिठा दिया, जो गलत है। हकीकत यह है कि चुनाव के दौरान क्षेत्र के लोगों के बीच यह बात फैलार्ई गई थी, कि राव इंद्रजीत सिंह लोकसभा चुनाव मेंं कोसली में नहीं आए, बावजूद इसके लोकसभा प्रत्याशी अरविंद शर्मा को क्षेत्र से 75 हजार वोट दिलवाई। यदि राव इंद्रजीत सिंह यहां आ जाते तो प्रत्याशी को 25-30 हजार वोटों का नुकसान हो जाता। अरविंद शर्मा को उतनी ही वोट मिलती, जितनी 2014 के लोकसभा चुनाव में ओपी धनखड़ को मिली थी। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सही काम करने पर उन्हें सीएम की तारीफ करने से परहेज नहीं है, लेकिन यदि उन्हें कोई गलत बात लगी तो वह मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात कहने में भी संकोच नहीं करते।
राव ने नाम लिए बगैर पूर्व मंत्री एंव अभी भाजपा में शामिल हुए जगदीश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग बाहर से आए है मैं चाहता हूँ कि पार्टी उन्हें टिकट ना दें, क्योंकि यह लोग पार्टी की सफ़लता को देखते हुए भाजपा में शामिल हुए है। ऐसे लोग स्वार्थी होते है हितैषी नही, इस लिए पार्टी इनपर विश्वास ना करें।
स्पीच: राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री।
Reply
Forward
Conclusion:अब देखना होगा की राव की हुंकार के बाद भाजपा का जनाधार देख बाहर से आए नेताओं को क्या टिकट मिल पाएगी?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.