ETV Bharat / state

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर किया गया मॉक ड्रिल

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:27 PM IST

Updated : May 5, 2022, 8:49 PM IST

पुलिस प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी में मॉक ड्रिल (mock drill conducted at rewari) का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल के तहत रेवाड़ी जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

mock drill conducted at rewari
mock drill conducted at rewari

रेवाड़ी: वीरवार को पुलिस प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी में मॉक ड्रिल (mock drill conducted at rewari) का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल के तहत रेवाड़ी जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. मॉक ड्रिल के तहत सबसे पहले रेवाड़ी जंक्शन के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि रेवाड़ी जंक्शन परिसर में लावारिस चीज रखी है. जिसमें बम होने की संभावना है.

सूचना के बाद सबसे पहले डायल 112 की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जो अलग-अलग विभाग को आगे सूचना देती रही. इस दौरान बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम, पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची. जांच में बम होने की पुष्टी हुई तो संदिग्ध डिब्बे का एक्सरा लिया गया, ताकि ये पता लगाया जा सके कि डब्बे में क्या है. उसके बाद डिब्बे को उठाकर मिट्टी की बोरी से कवर किया गया.

जिसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया. डीएसपी जमाल मोहम्मद ने बताया कि हकीकत में बम मिलने की सूरत में किस तरह से काम करने की जरूरत होती है. इसका अभ्यास किया गया है. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिस की पहली प्रथमिकता ये होती है कि उक्त स्थान को पब्लिक के लिए पूरी तरह से ब्लॉक कर दें, साथ ही जिस रास्ते से इमरजेंसी वाहन को आना होता है. उस रस्ते को क्लियर रखें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 5, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.