ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मंदिर के महंत की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, ग्रामीणों में रोष

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:14 PM IST

Mahant suspicious death in Rewari
रेवाड़ी में मंदिर के महंत की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

रेवाड़ी जिले में मंदिर के महंत (Mahant suspicious death in Rewari) की संदिग्ध मौत हो गई. ग्रामीणों ने महंत की हत्या का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस ने महंत का पोस्टमार्टम करवाया है.

रेवाड़ी: जिले के कस्बा गांव ढाकिया में शुक्रवार को मंदिर के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में गए तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. ग्रामीणों ने देखा कि महंत का शव आश्रम में पड़ा हुआ था और उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे. ग्रामीणों ने रेवाड़ी में महंत की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि महंत पिछले कई सालों से वहां के आश्रम में रह रहे थे.

धारूहेड़ा थाना पुलिस रेवाड़ी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के गांव ढाकिया में काफी साल पुराना मंदिर है, इसमें 70 वर्षीय महंत कई सालों से आश्रम बनाकर रह रहे थे. देर रात वह अपने कमरे में मृत पाए गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. महंत के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है.

पढ़ें: नहर में डूबे किशोर का शव 3 दिन बाद बरामद, परिजनों ने किया हंगामा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा. गांव के लोगों ने बताया है कि मंदिर में रहने वाले महंत के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि महंत की हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ग्रामीणों के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: पुलिस ने नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.