रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिसकर्मियों के सामने चले लात घूंसे, देखें वीडियो

author img

By

Published : May 17, 2023, 4:26 PM IST

land dispute in rewari

रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले. इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, हैरत की बात है कि पुलिसकर्मी भी बीच बचाव करने की जगह वीडियो बनाते नजर आए.

रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिसकर्मियों के सामने चले लात घूंसे

रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई. दोनों ही पक्षों के बीच में जमकर लात घूंसे चले. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वो दोनों पक्षों को शांत कराने की जगह उनकी लड़ाई की वीडियो बनाने में जुट गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक दूसरे को लात घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं.

जो दोनों पक्षों के शांत करने की जगह उनकी लड़ाई का वीडियो बना रहे हैं. पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच करीब डेढ़ मिनट तक लड़ाई हुई. कड़ी मशक्कत से रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया. दोनों की पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ गांव रेवाड़ी में काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है. उदयवीर और जगदीश नाम के परिवार के बीच एक बीघा जमीन को लेकर ये विवाद चला आ रहा है.

एक पक्ष के नाम जमीन है और दूसरा पक्ष कब्जा धारी है. बताया जा रहा है कि देर शाम एक पक्ष जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचा था. जब इस बात की भनक दूसरे पक्ष को लगी, तो वो भी मौके पर पहुंच गया. इस बीच दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों को शांत करने की जगह पुलिसकर्मी झगड़े का वीडियो बनाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Youth Died in Bhiwani: नहर में नहाने उतरे 2 युवकों की मौत, तीसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया

किसी तीसरे ने इस पूरी घटना को मोबाइल फोन के कैमरा में कैद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की पक्षों से पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोल रही. बस इतना कहा कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत मिली है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.