ETV Bharat / state

Suicide In School: प्रिंसीपल की गिरफ्तारी के लिए यूनीफार्म पहन धरने पर बैंठीं 50 छात्राएं

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:18 PM IST

Girl students protested in Rewari
रेवाड़ी स्कूल में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग

रेवाड़ी में गांव मांढैया के सरकारी स्कूल में छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया और स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके अलावा अन्य आरोपी टीचरों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि 7 दिन पहले स्कूल में 12 क्लास की छात्रा ने सुसाइड किया था.

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में गांव मांढैया के प्राइमरी स्कूल के सामने 50 से ज्यादा छात्राएं शुक्रवार को धरने पर बैठ गईं. छात्राएं पिछले 6 दिनों से पढ़ाई के लिए पड़ोसी गांव श्योराज-माजरा में नहीं जा रही हैं. उनकी मांग है कि माजरा-श्योराज की प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड किया जाए. धरने की सूचना के बाद SDM होशियार सिंह और DSP पवन कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें उनकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: 12 क्लास की छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या, टीचर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

गौरतलब है कि गांव श्योराज-माजरा स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में 11 अगस्त को 12वीं कक्षा की छात्रा ने क्लास रूम के अंदर ही आत्महत्या की थी. जहां छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें छात्रा ने टीचर सुनील कुमार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ पर भी कई आरोप लगाए. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी के लिए बता दें कि सुसाइड करने वाली छात्रा गांव मांढैया की रहने वाली थी. मांढैया से और भी छात्राएं गांव माजरा-श्योराज में पढ़ने के लिए जाती हैं. लेकिन छात्रा के सुसाइड करने के बाद पिछले 6 दिनों से 50 से ज्यादा छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं. उनकी मांग है कि प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया जाए. जिसके चलते शुक्रवार को गांव माजरा-श्योराज स्कूल जाने की बजाए छात्राएं ड्रेस पहनकर अपने ही गांव मांढैया के प्राइमरी स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गईं. सुबह साढ़े 7 बजे छात्राओं के साथ ग्रामीण भी स्कूल के सामने एकत्रित हो गए.

जब छात्राओं को स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे हुए तीन घंटे से ज्यादा का समय बीत गया तो रेवाड़ी एसडीएम होशियार सिंह व डीएसपी पवन कुमार भी धरनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण और छात्राओं ने श्योराज-माजरा स्कूल की प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर डीएसपी ने बताया कि जिस टीचर पर आरोप था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रिंसिपल के खिलाफ भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान अगर प्रिंसिपल भी दोषी पाई जाती है तो निश्चित तौर पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल का स्टाफ बदलने संबंधित मांग पर एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि वह स्टाफ की सूची बनाकर दें, वे सरकार के पास भेज देंगे.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, 12 घंटे बाद बरामद हुआ शव

ग्रामीणों ने भी मांढैया गांव के प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग प्रशासन के सामने रखी. जिसको लेकर एसडीएम ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की लिस्ट समेत उनके एडमिशन दस्तावेज और अन्य जरूरतों को पूरे करे. जिसके बाद प्रशासन लिस्ट के साथ प्रस्ताव सरकार को भेजेगा. एसडीएम व डीएसपी के आश्वासन के बाद छात्राओं ने धरना खत्म कर दिया.

Last Updated :Aug 18, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.