रेवाड़ी हरियाणा के रेवाड़ी में रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लोगों से 19 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई पुलिस को दी शिकायत में गांव गुरावाड़ा के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि 2013 में रेवाड़ी के बास सिताब राय मोहल्ले के निवासी शकुंतला की भाड़ाबास गेट पुलिस चौकी के पास एक दुकान उसने किराए पर ली थी इस दुकान में वो अब भी अपना काम कर रहे हैं मनोज ने बताया कि जुलाई 2021 में शकुंतला ने कहा कि रेलवे में कार्यरत एक व्यक्ति से उनकी पुरानी जान पहचान है जो उसके बेटे को भी नौकरी पर लगवा रहे हैं महिला ने मनोज से बेटे की नौकरी के लिए 2 लाख रुपये की मदद मांगी मनोज ने महिला को 1 लाख 40 हजार रुपये दे दिए इसके बाद 2022 में शकुंतला ने 1 लाख रुपये मनोज से और ले लिया शकुंतला ने कहा कि उसके बेटे की नौकरी रेलवे में लग गई है और वो मुंबई में ज्वाइन कर रहा है इसके बाद शकुंतला ने मनोज से उसकी पत्नी को भी टीटीई लगाने का झांसा दियाये भी पढ़ें देश के 23 राज्यों में नौकरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हरियाणा में 5 गिरफ्तारपीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे साढ़े 7 लाख रुपये मांगे लेकिन उसने दो लाख रुपये ही एडवांस दिया इसके बाद उनकी जान पहचान के गांव जड़थल के रहने वाले भीम को भी नौकरी लगाने का झांसा दिया भीम से दोनों आरोपी मांबेटे ने 3 लाख 50 हजार रुपये एडवांस ले लियाएडवांस लेने के बाद मनोज की पत्नी और भीम को आरोपियों ने परीक्षा के लिए मुंबई बुलाया ज्वाइनिंग लेटर का झांसा देकर उसके साथ ठगी करते रहे जब नौकरी नहीं लगी तब पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत दी पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर दोनों से कुल 19 लाख 50 हजार रुपये ले चुके हैं नौकरी नहीं लगने पर दोनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई हैये भी पढ़ें पैसा डबल करने और नौकरी के नाम पर 67 लाख की ठगी पुलिस ने ऐसे किया खुलासा