ETV Bharat / state

सीवेरज के गंदे पानी से 25 खेतों की फसल खराब, किसानों का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:45 AM IST

रेवाड़ी के कुंभावास गांव की फसलों में सीवर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे किसानों की फसल खराब (farmers crops spoiled in rewari) हो रही है. किसानों ने सरकार और प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

rewari kumbhawas village
rewari kumbhawas village

रेवाड़ी: कुंभावास गांव (rewari kumbhawas village) स्थित रेलवे लाइन के पास खड़ी सरसों और गेहूं की फसल सीवर का गंदा पानी घुसने से खराब (farmers crops spoiled in rewari) हो रही है. जिससे किसानों में रेवाड़ी के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष है. किसान अपने स्तर पर पानी को खेतों में घुसने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भारी मात्रा में आ रहे गंदे पानी के सामने उनकी हर कोशिश विफल हो रही है. किसानों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है.

वीरवार को फसल को देखने पहुंचे किसानों का उस समय गुस्सा फूट पड़ा, जब 25 से अधिक खेत पानी से भरे पाए. किसान देवदत ने कहा कि गंदे पानी (sewer water problem in rewari) के जलभराव से सरसों की फसल ढह कर गिरने के कगार पर है और अगर जल्द ही पानी नहीं सूखा तो गेहूं की फसल भी गल जाने का खतरा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से वे इस पानी की मार को झेल रहे हैं. हर वर्ष रेवाड़ी के सीवेरज का भारी भरकम पानी यहां छोड़ा जा रहा है.

रेलवे लाइन के साथ-साथ आ रहा ये पानी कुंभावास के साथ-साथ अन्य गांवों की जमीन में भी जमा हो रहा है. फसल के साथ-साथ इस दूषित पानी से यहां का भूतिगत जल भी दूषित हो रहा है. फसल कम मात्रा में हो रही है. किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे संबंधित विभाग (public health department rewari) से लेकर सीएम विंडो तक शिकायत लगा चुके हैं. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम की बड़ी लापरवाही, लाखों रुपये की लकड़ियां खा गई दीमक

किसान रणबीर कुमार ने बताया कि साल में 3 से 4 बार उसके खेतों में पानी घुसता है. इस दूषित पानी से गेहूं व बाजरे की फसल खराब हो रही है और इसका सेवन करने बीमारियां फैल रही है. उन्होंने कहा कि इस पानी को रेलवे लाइन के साथ-साथ खलीलपुर स्थित बनाये गए प्लांट में जाना था, लेकिन रेलवे अंडरपास बनने से पानी अंडरपास को टक्कर मार वापिस रेवाड़ी की ओर आ रहा है. रेलवे लाइन के पास तो हमेशा पानी भरा रहता है, जिसकी दुर्गंध से उन्हें खेती करने में भी परेशानी आ रही है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इसका तुरंत समाधान किया जाए और खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.