ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत, एक असम तो दूसरी बिहार की थी निवासी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 7:58 PM IST

Drinking water tank burst in Rewari: रेवाड़ी के कोसली में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फट गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से भट्ठा मालिक फरार बताया जा रहा है. मृतकों में एक नाबालिग थी जो असम की रहने वाली थी. वहीं दूसरी महिला बिहार की रहने वाली थी.

drinking-water-tank-burst-in-rewari-two-died-water-tank-burst-in-kosli-lula-ahir-village-kosli-rewari
रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत

रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत

रेवाड़ी: कोसली के कृष्णा नगर में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फट गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग बच्ची और एक महिला शामिल है. सूचना मिलते ही कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के पति की शिकायत पर ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कोसली क्षेत्र के लूला अहीर गांव में एक ईट भट्टे पर पीने की पानी टंकी फट गई. जिससे काम करने वाली एक नाबालिग मजदूर बच्ची और एक महिला मजदूर की मौत हो गई. मृतकों में असम के रहने वाली रशीदा नाबालिग थी, जो भट्टे पर मजदूरी करती थी. दूसरी महिला बिहार की रहने वाली थी. घटना की सूचना के बाद ईट भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों के सिर फट गए. कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कृष्णा नगर लूला अहीर गांव में ईंट भट्टे पर एक पानी की टंकी फट गई है. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक नाबालिग बच्ची व एक महिला की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.

ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि पानी की टंकी की हालत खस्ता हो चुकी थी. जिस बारे में वो कई बार भट्ठा मालिक को बता चुके थे, लेकिन भट्ठा मालिक ने उनकी एक ना सुनी. इसी वजह से ये हादसा हुआ है. मजदूरों ने भट्ठा मालिक पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मां की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर संगम पहुंचा था बेटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, घायल सात बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.