ETV Bharat / state

Attack on couple in Rewari: रेवाड़ी में दंपति पर दबंगों का हमला, घर में घुसकर हैंडपंप की हत्थी से मारा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 2:29 PM IST

जिले में दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. एक दबंग परिवार ने एक दंपति के घर में घुसकर उसे हैंडपंप की हत्थी से मारा (Attack on couple in Rewari) था. लाठी-डंडे से पिटाई से दोनों दंपत्ति घायल हो गए.

Attack on couple in Rewari
रेवाड़ी में दंपति पर दबंगों का हमला

रेवाड़ी: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. एक दबंग परिवार ने एक दंपति के घर में घुसकर उसे हैंडपंप की हत्थी से मारा था. लाठी-डंडे से पिटाई से दोनों दंपत्ति घायल हो (Dabangs attack on couple in Rewari) गए. घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक हमला करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब पीड़ित चन्द्रपाल ड्यूटी से वापस लौटा तो आरोपी सुधांशु, पिता राजकुमार, मां आशा व उनके रिश्तेदार पवन उसके घर में घुस आए. आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे और हैंडपंप की हत्थी ली हुई थी. पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले ही हत्थी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया गया. पीड़ित दंपत्ति के सिर पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया गया. बीच बचाव में आई पत्नी राखी को भी दबंगों ने बेरहमी से पीटा.

दबंगों ने पीड़ित दंपत्ति को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से कॉलोनी में दिखे तो उनका इससे भी ज्यादा बुरा हाल होगा. घायल दंपति को आसपास के लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से उत्तरप्रदेश के जिला मथुरा के गांव छड़गांव निवासी चन्द्रपाल धारूहेड़ा के महेश्वरी स्थित विकास नगर कॉलोनी में रहता है. पीड़ित राजस्थान के भिवाड़ी कस्बा में एक कंपनी में नौकरी करता है. गुरुवार को जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तभी गली में सुधांशु नाम का शख्स टकरा गया. वह उससे अभद्र टिप्पणी करने लगा. लेकिन पीड़ित ने ज्यादा ध्यान न देते हुए अपने गंतव्य की ओर चला गया. लेकिन दबंगों ने पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई क्यों की फिलहाल पुलिसिया जांच का विषय बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.