ATM मशीन उखाड़ने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों पर 25 से ज्यादा मामले दर्ज

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:07 PM IST

रेवाड़ी में लूट के आरोपी गिरफ्तार

Rewari Crime News: क्रिमिनल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने रेवाड़ी के ब्रास मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम लूट के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया.

रेवाड़ी: क्रिमिनल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने 19 अप्रैल की रात को रेवाड़ी के ब्रास मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को उखाड़ने की प्रयास की वारदात में शामिल दो आरोपियों (Robbery accused arrested in Rewari) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. क्रिमिनल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों को आज जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की और एक सप्ताह के अन्दर केस सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ के थाना अटेली के गांव गणियार निवासी रोहित और फतेहाबाद के चंदपुरा निवासी प्रवेश के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में दिनदहाड़े बैंक में 1 लाख की लूट, CCTV में कैद हुए बदमाश

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नारनौल निवासी राकेश उर्फ समीर अपने साथियों के साथ उनके पास आया था और एटीएम मशीन उखाड़ने का प्लान बनाया. वारदात से पहले उन्होंने एटीएम की रेकी की थी. जिसमे आरोपियों ने पाया कि रेवाड़ी के ब्रास मार्केट स्थित र्बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम पर कोई गार्ड नहीं है. गैंग में शामिल अक्षय नाम के युवक ने सीसीटीवी कैमरों व सायरन की केबल काटकर अंदर मशीन को काटने (atm loot in rewari) का प्रयास शुरू कर दिया.

इस दौरान पुलिस वन की सायरन सुनने बदमाश कैश निकलकर भाग गए. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. पुलिस सर्च टीम ने आरोपियों की तलाशी भी शुरू कर दी है. राजेश कुमार ने बताया कि इस आरोपियों के खिलाफ पहले दर्ज से आपरधिक मामलों में केस केस चला रहा है. वहीं पकड़े गए आरोपी रोहित के खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज है. इस तरह आरोपी प्रवेश के खिलाफ भी महेंद्रगढ़ के साथ खोल इलाके में चोरी, धोखाधड़ी और लूट के 7 मामले दर्ज हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.