ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फ्लाइओवर से गिरकर युवक की मौत, कार का शीशा साफ करते समय वाहन ने मारी टक्कर

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:10 PM IST

रेवाड़ी जिले के मसानी गांव में फ्लाइओवर पर कार का शीशा साफ कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने (Accident in Rewari) टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर फ्लाइओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Accident in Rewari Car driver death in Rewari Accident on flyover in Rewari
रेवाड़ी: सड़क दुर्घटना में कर्मचारी की मौत, कार का शीशा साफ करते समय हुआ हादसा

रेवाड़ी: जिले के मसानी गांव में फ्लाइओवर पर (Accident on flyover in Rewari) कार का शीशा साफ करते समय एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन (Car driver death in Rewari) ने टक्कर मार दी. जिससे वह फ्लाइओवर से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार शक्ति नगर निवासी अमित भारद्वाज (39) भिवाड़ी स्थित टेल्को कंपनी में कार्यरत था. वह शुक्रवार रात को अपनी कार से धारूहेड़ा होते हुए वापस अपने घर रेवाड़ी आ रहा था. वह मसानी गांव में फ्लाइओवर पर कार रोककर शीशा साफ करने लग गया. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने अमित को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर फ्लाइओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: सोनीपत में पुलिस थाने से 100 मीटर दूर मकान में चोरी, 5 लाख के जेवरात और 1 लाख कैश ले गए चोर

वह काफी देर तक फ्लाइओवर के नीचे पड़ा रहा. बाद में किसी राहगीर ने इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस जब मसानी फ्लाइओवर पर पहुंची तो अमित की कार खड़ी मिली. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने इसे दुर्घटना का मामला होने का अंदेशा जताया है.

पढ़ें: Road Accident in Rewari: ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.