ETV Bharat / state

पानीपत: एक्टिवा सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:50 AM IST

एक्टिवा से करनाल जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

panipat couple accident
एक्टिवा सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पानीपत: पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक्टिवा पर जा रही एक दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

पति-पत्नी की हालत गंभीर

बता दें कि घायल पति और पत्नी करनाल के रहने वाले हैं, जो दिल्ली की ओर से वापस करनाल जा रहे थे. रास्ते में सेक्टर 25 फ्लाइओवर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

एक्टिवा सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, हथियार के बल पर नकदी और गहने लूटे

आए दिन हो रहे सड़क हादसे

गौरतलब है कि पानीपत में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार सड़क यातायात नियमों बारे लोगों को जागरुक किया जाता है, लेकिन पानीपत में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.