ETV Bharat / state

पानीपत टोल प्लाजा के पास वूलन मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटी, मशीन से निकली चिंगारी से हुआ हादसा

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 3:53 PM IST

Fire in Panipat Surya Woolen Mill
Fire in Panipat Surya Woolen Mill

पानीपत टोल प्लाज के पास स्थित एक वूलन मिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. मशीन से उठी चिंगारी ने देखते-देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश अभी भी जारी है.

पानीपत टोल प्लाजा के पास वूलन मिल में लगी आग

पानीपत: पानीपत टोल प्लाजा के पास सूर्या वूलन मिल में मंगलवार को भयंकर आग लग गई. आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिस समय मिल में आग लगी कर्मचारी भी काम कर रहे थे. गनीमत रही कि वे समय रहते बाहर निकल गए. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब एक करोड़ का नुकसान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मिल मैनेजर पंकज मिश्रा और आशीष ने बताया कि मिल में सुबह से काम चल रहा था. अचानक मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी उठी. उस मशीन के पास धागे का वेस्ट पड़ा हुआ था. चिंगारी उस कॉटन वेस्ट माल पर गिरी और एकदम आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया.

Fire in Panipat Surya Woolen Mill
आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम.

पंकज मिश्रा के मुताबिक मिल के अंदर रखी सभी मशीनें जलकर खाक हो गईं. गनीमत यह रही कि समय रहते काम कर रहे सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और आसपास के सभी लोगों ने पहले फैक्ट्री में लगे सुरक्षा इंतजामों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल था.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आग का तांडव! स्पिनिंग मिल में भयंकर आग से सारा सामान जलकर राख, 5 करोड़ का नुकसान

पुलिस और दमकल विभाग को फोन करने पर 6 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की खबर मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को खाली कराया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. मिल मैनेजर ने बताया कि अभी पूरे नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि सब कुछ जलकर खाक हो चुका है.

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से रुई से भरे कैंटर में लगी भीषण आग, XUV भी चढ़ी आग की भेंट

Last Updated :Jul 25, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.