ETV Bharat / state

पानीपत शुगर मिल से 27 लाख रुपये की चीनी चोरी, ये है पूरा मामला

author img

By

Published : May 22, 2020, 7:36 PM IST

hr_pan_02_sugar_stolen_from_sugar_mill_pkg_hr10006_HD
hr_pan_02_sugar_stolen_from_sugar_mill_pkg_hr10006_HD

पानीपत शुगर मिल से लाखों रुपये की चीनी गायब होने का मामला सामने आया है. शुगर मिल से जो चीनी गायब हुई, उसकी रिकवरी तक नहीं हुई है.

पानीपत: शुगर मिल से 26 से 27 लाख रुपये की चीनी गायब होने का मामला सामने आया है. ये चीनी शुगर मिल के विक्रय केंद्र से गायब हो गई और अधिकारियों को इसकी कानो कान खबर तक नहीं लगी.

मामला खुला तो प्रबंध कमेटी ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया. जांच कमेटी ने रिपोर्ट में 701 क्विंटल चीनी कम होने की बात कही. वहीं मिल प्रबंधन की ओर से बार-बार इसका अधिकारियों से जवाब मांगा जा रहा है, लेकिन ढाई महीने से अधिकारी इस मामले को टाल रहे थे.

पानीपत शुगर मिल से 27 लाख रुपये की चीनी चोरी, ये है पूरा मामला

ये है पूरा मामला

शुगर मिल प्रबंधन की ओर से 24 फरवरी 2020 को मिल में चीनी, शीरा, वीटा बूथ, पेट्रोल पंप, देशी शराब के स्टॉक की गणना के लिए एक कमेटी का गठन किया. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 24 फरवरी को सौंपी, जिसमें विक्रय केंद्र पर चीनी के स्टाफ से 701 क्विंटल चीनी कम पाई गई. ये चीनी शुगर मिल के हिसाब से 27 लाख की बनती है.

वहीं, शुगर मिल के एमडी प्रदीप अहलावत ने कहा कि 2017 से पहले ऑडिट करवाया गया था. जिसमें चीनी गायब मिली थी जिसके पैसे जमा नहीं करवाए गए. इसके बाद अधिकारियों द्वारा कमेटी का गठन किया गया. जिसकी जांच रिपोर्ट में कई दोषी पाए गए और दोषियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

वहीं, गायब हुई चीनी की रिकवरी डाल दी गई है और 27 लाख रुपये में से 3 से 4 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है. 23 से 24 लाख रुपये बाकी हैं. आपराधिक मामले के लिए पुलिस को शिकायत दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.