ETV Bharat / state

पानीपत में वाहन की टक्कर से युवक की मौत, समालखा एसडीएम ने घायल को पहुंचाया था अस्पताल

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:58 PM IST

पानीपत में सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. नेशनल हाई वे 8 पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे समालखा SDM अश्वनी मलिक ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि बाद में घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

accident in Panipat
accident in Panipat

पानीपत: जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो (accident in Panipat) गया. पानीपत में सड़क हादसा होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां नेशनल हाई वे 8 पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक बी फार्मा के प्रथम वर्ष का छात्र था और मुरथल से पानीपत की और किसी कार्य से आ रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल खंड निवासी 23 वर्षीय छात्र सागर किसी कार्य से सोमवार सुबह पानीपत आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह सड़क किनारे गिर गया. तभी वहां से गुजर रहे पानीपत जिले के खंड समालखा के एसडीएम अश्वनी मलिक (Samalkha SDM Ashwin Malik) वहां से गुजर रहे थे. जब SDM ने सागर को गंभीर रूप से घायल देखा, तो सागर को अपनी गाड़ी में रखकर सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंचे.

पानीपत में वाहन की टक्कर से युवक की मौत, समालखा एसडीएम ने घायल को पहुंचाया था अस्पताल

ये भी पढ़ें- पानीपत में 14 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी

हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सागर की 11 माह पहले पानीपत के ही एक गांव लोहारी में शादी हुई थी और वह सोमवार सुबह पानीपत किसी काम से आ रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया. मृतक सागर का एक बड़ा भाई है, जो बोल और सुन भी नहीं सकता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.