राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा किसानों का समर्थन, रैली के रात्रि ठहराव के लिए खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:04 PM IST

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra will reach Panipat

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी रैली हरियाणा में दूसरे चरण में (bharat jodo yatra second phase in haryana) होगी जहां करीब 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर युवा किसान ने 4 एकड़ खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर.

पानीपत: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला रात्रि पड़ाव सनौली खुर्द में होगा. यहां उनके रुकने की व्यवस्था करने के लिए सनौली खुर्द गांव के मेन अड्डे पर करीब पौन चार एकड़ जमीन को खाली कर साफ-सफाई कराई गई. यह जमीन गांव के मुनीराम त्यागी उर्फ भालू व संदीप त्यागी की है. इस जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी. जिसे किसान ने अपनी रजामंदी से राहुल गांधी की यात्रा के रात्रि ठहराव के लिए समर्पित कर दिया.

उन्होंने कहा कि करीब एक माह पहले राहुल गांधी की टीम ने यहां का दौरा किया था और यहां की 4 एकड़ जमीन (Tractor running on wheat crop in panipat) मांगी थी. अगर वे 60 एकड़ भी जमीन मांगते, तो वह भी उपलब्ध करवा दी जाती. इस जमीन की खास बात यह है कि ये गांव के मेन अड्डे पर है. इसके दोनों ओर सड़क है. इसके एक ओर बाईपास बना है तो दूसरी ओर पुराना सनौली रोड स्थित है.

इस जमीन की दोबारा जुताई करवाई गई है. अब यहां रोड रोलर चलाकर जमीन को समतल किया गया है. इसी जगह पर राहुल गांधी की यात्रा के 60 कंटेनर आकर ठहरेंगे. उनके पहिए जमीन में न धंसे इसके लिए ईंट बिछाई गई हैं. इस जमीन पर 11KV बिजली लाइन गुजरती है. इसको यहां से शिफ्ट करने के लिए राहुल गांधी की ऑपरेशनल टीम ने एक माह पहले जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था.

Tractor running on wheat crop
गेहूं की फसल पर चला ट्रैक्टर.

लेकिन ये तार यहां से नहीं हटाई गई. यात्रा से ठीक दो दिन पहले जब टीम ने यहां का मुआयना किया तो बिजली निगम कर्मचारी यहां खंभा लेकर पहुंचे और बिजली लाइन हटाने का काम किया गया. सनौली खुर्द गांव के मेन अड्डे पर किसान भोलू की जमीन पर राहुल गांधी के यात्रा के कंटेनर रुकेंगे. इसके अलावा सनौली खुर्द से नवादा रोड पर भी यात्रा से जुड़े लोगों का ठहराव होगा.

ये भी पढ़ें: 5 जनवरी से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण, पानीपत में होगी सबसे बड़ी रैली

इसके आगे रिसपुर मोड और नाम चर्चा घर के पास भी रैली के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का डेरा डाला जाएगा. यहां लाउंड्री तैयार होगी. जहां भारत यात्रियों और राहुल गांधी के कपड़ों की धुलाई और ड्रेसिंग होगी. राहुल गांधी के रात्रि ठहराव की (bharat jodo yatra second phase in haryana) व्यवस्थाओं और जरूरी सामान मंगलवार रात को सनौली खुर्द पहुंचा. बुधवार सुबह 7 बजे से यहां बेरिकेडिंग की गई. जिसके बाद बाहरी लोगों के आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. सुरक्षा बल राहुल गांधी से पहले यहां पहुंच गया है. राहुल गांधी के रात्रि ठहराव से पहले यमुना पार करने के बाद सनौली पुल के पास स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Meeting in Delhi regarding SYL: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं कर रही पंजाब सरकार- CM मनोहर लाल

Last Updated :Jan 5, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.