ETV Bharat / state

पानीपत में रोड एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर, दिल्ली से हिमाचल लौटने के दौरान डिवाइडर से टकराई कार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2023, 1:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पानीपत में लघु सचिवालय के सामने भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच के अनुसार नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके चलते हादसा हुआ. (Panipat Road Accident)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर पानीपत के लघु सचिवालय के सामने भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा: हादसे की सूचना मिलते ही फौरन पानीपत सिटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में ही रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है यह हादसा नींद की झपकी आने से हुआ है. मामले में जांच कर रहे पानीपत सिटी थाना के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हिमाचल के रहने वाले पांच युवक करीब 11:30 बजे दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे, जब वह पानीपत के लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो कर का संतुलन बिगड़ गया. कार डिवाइडर से जा टकराई. उसके बाद बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार पलट गई.

2 युवकों की मौत: हादसे के दौरान आसपास से गुजरते वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोककर सभी को बाहर निकाला और टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सभी घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पानीपत सिटी थाना पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पंजाब के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.