Panipat Refinery Store Manager Suicide: पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव

Panipat Refinery Store Manager Suicide: पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव
Panipat Refinery Store Manager Suicide: पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने कथित तौर पर अपने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली. आस-पास के लोगों ने उसे खून से लथपथ हालात में देखकर अस्पताल में भर्ती किया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर लिया.
पानीपत रिफाइनरी में कार्यरत स्टोर मैनेजर ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मामला पानीपत टाउनशिप रिफाइनरी का है, जहां स्टोर मैनेजर के कमरे में उसका शव मिला. शव के पास उसका लाइसेंसी रिवॉल्वर मिला है. गोली की आवाज सुनते ही टाउनशिप में रहने वाले उसके पड़ोसी दौड़कर कमरे में पहुंचे जहां मैनेजर अचेत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
आनन-फानन में मैनेजर को पानीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे पानीपत सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद मैनेजर को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय सुशील पानीपत रिफाइनरी की टाउनशिप में रहता था और रिफाइनरी में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत था.
ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल
मृतक पानीपत के गांव रेर कलां का स्थाई निवासी था. वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रिफाइनरी टाउनशिप में रह रहा था. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से सुशील मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. सोमवार सुबह करीब 12 बजे सुशील के कमरे से गोली की आवाज आई तो पड़ोस के सभी लोग दरवाजा तोड़कर सुशील के कमरे में पहुंचे, जहां देखा कि सुशील खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था.
पड़ोसियों ने सुशील को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. पानीपत सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जांच के बाद सुशील को मृत घोषित कर दिया. मृतक के गांव रैर कला के सरपंच हरदीप सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से सुशील परेशान चल रहा था. उसने अपनी परेशानी का कारण किसी को नहीं बताया. बताया जा रहा है रविवार को ही सुशील के बेटे की सगाई हुई थी और आज उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
