ETV Bharat / state

Panipat News: पानीपत में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:57 PM IST

Panipat News: अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो ये खबर आपके लिए है. जरा सी लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आती है. पानीपत में ऐसे ही खेलते समय 3 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

Panipat Chichrana Village
पानीपत में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में मतलौडा थाना क्षेत्र में एक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची मुर्गी फाम हाउस पर खेल रही थी और खेलते समय लापता हो गई. परिजनों ने बच्ची की तलाश करीब 2 से 3 घंटे तक की लेकिन वो नहीं मिली. बच्ची के पिता ने मुर्गी फार्म हाउस के पास बने 10 फीट गहरे पानी के गड्ढे में उसकी तलाश शुरू की. तो बच्ची पानी के गड्ढे से बेहोशी की हालत में मिली. परिजन आनन-फानन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, 2 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे दोनों

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्ची के पिता गोकुल साकेत ने बताया कि वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है. उसके दो बच्चे हैं. जिसमें बड़ी बेटी करीना साकेत (3) थी. डेढ़ साल का एक छोटा बेटा भी है. वो अपनी पत्नी आरती और बच्चों के साथ करीब 20 दिन पहले ही छिछड़ाना गांव पानीपत में मुर्गी फार्म हाउस पर काम करने के लिए आया था. पीड़ित पिता ने बताया कि इसी फार्म हाउस पर वो परिवार के साथ रहता भी था. दोपहर को बेटी वहां पर खेल रही थी. अचानक से वो लापता हो गई.

मृत बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी के गायब होने के 15 मिनट बाद ही उसकी तलाश शुरू की गई. कई जगह पर ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिली. जिसके बाद शक हुआ कि बच्ची जहां खेल रही थी, उसी जगह पर 10 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा गड्ढा है. जिसके बाद बच्ची की तलाश वहां पर की गई. 5 मिनट बाद ही गड्ढे के अंदर से बच्ची अचेत अवस्था में मिली. बाहर निकालने पर जब देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थी. अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में शराब ठेका खोलने का विरोध, महिलाओं ने किया रोड जाम, मौके पर पहुंची पुलिस और एक्साइज टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.