ETV Bharat / state

ऑटो में बैठने वाले हो जाएं ख़बरदार, पानीपत में सवारी बैठाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शॉर्टकट से कमाना चाहते थे पैसे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 9:58 AM IST

Panipat Gang Busted Auto Rickshaw Loot Police Arrested Haryana News
ऑटो में बैठाकर लूटने वाले अरेस्ट

पानीपत में युवक को ऑटो में बैठाकर लूट करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने शॉर्टकर्ट में पैसे कमाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पानीपत : हरियाणा की पानीपत पुलिस ने ऑटो में सवारी बैठाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीआईए पुलिस ने दो आरोपियों को मामले में अरेस्ट किया है.

क्या है पूरा मामला : सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले शहजाद आलम ने मामले को लेकर थाने में शिकायत दी थी. शहजाद के मुताबिक वो 15 नवंबर की सुबह घर से पानीपत आया था. सुबह करीब 5 बजे पानीपत रेलवे स्टेशन से वो बस अड्डे पर पहुंचा और रिफाइनरी जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गया. पहले से ही ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक युवक भी बैठा हुआ था. बाबरपुर मंडी से जब ऑटो आगे निकला तो ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने शहजाद से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उससे 1500 रुपए, पर्स, घड़ी और मोबाइल फोन छीन लिया गया. इसके बाद उसे ऑटो से उतारा गया और दोनों मौके से फरार हो गए. शहजाद ने बताया कि उसके पर्स में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड भी था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

शॉर्टकर्ट से पैसे कमाने के लिए लूट : इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सुराग मिला कि आरोपी एक ऑटो लेकर पानीपत रोहतक बाईपास पुल के नीचे खड़े हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश डाली और दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों की पहचान जींद के मुकेश उर्फ सोनू और सोनीपत के बनवासा के विकास के तौर पर हुई है. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने वारदात की बात कबूल कर ली. आरोपियों के मुताबिक उन्होंने शॉर्टकर्ट से पैसे कमाने के लिए लूट का रास्ता अपनाया. लूटी गई रकम तो उन्होंने उड़ा दी लेकिन वारदात के दौरान लूटे गए मोबाइल फोन, घड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी मुकेश का आपराधिक रिकार्ड भी मिला है. आरोपी के खिलाफ पानीपत और जींद में 4 केस पहले से दर्ज है. आरोपी मुकेश एक महीने पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था.

ये भी पढ़ें : पिस्टल की नोंक पर धमकी दे रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.