ETV Bharat / state

पानीपत सामान्य अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 घंटे खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:42 PM IST

panipat hospital dead body open area
5 घंटे खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

पानीपत के संजय चौक पर एक साधु की हत्या कर दी गई थी. साधु को सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित करने के बाद उसके शव को वहीं इमरजेंसी के गेट पर छोड़ दिया. आते-जाते लोग सरेआम इस शव को देखते रहे.

पानीपत: पानीपत के सामान्य अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आ है. जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लावारिस शव करीब घंटे खुले में पड़ा रहा. अस्पताल प्रशासन ने इसकी और कोई भी ध्यान नहीं दिया. जब मीडिया कर्मियों ने इस मामले को कैमरे में कैद करना शुरू किया तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत शव को उठाकर संग्रह में भिजवाया गया.

दरअसल, पानीपत के संजय चौक पर एक साधु की हत्या कर दी गई थी. साधु को सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित करने के बाद उसके शव को वहीं इमरजेंसी के गेट पर छोड़ दिया. आते-जाते लोग सरेआम इस शव को देखते रहे.

5 घंटे खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

घंटों खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

साधु के शव को सामान्य अस्पताल में करीब दोपहर के करीब 1.35 बजे लाया गया था. डॉक्टर की जांच के बाद शव को वहीं छोड़ दिया गया. शव को शवगृह में रखने की बजाए शव को गेट पर लगा कर एक साइड से पर्दे से ढक दिया गया. करीब 2 बजे डॉक्टर की ड्यूटी बदल गई और शाम 5 बजे तक शव वहीं पर्दे के पीछे रखा रहा.

ये भी पढ़िए: बर्ड फ्लू के बीच यमुनानगर में कई कौओं की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

पुराने हैं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के किस्से!

बता दें कि पानीपत सामान्य अस्पताल की लापरवाही का ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले शवगृह से शव चोरी होने और उसकी जगह दूसरे शव का अंतिम संस्कार करने के मामला सामने आ चुका है. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन है कि कुंभकर्णी नींद सोए बैठा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.