आसमान में चांद निकला था, खेत में पति का शव पड़ा था, करवा चौथ पर मिली मौत, जानते हैं पत्नी ने क्या किया?

आसमान में चांद निकला था, खेत में पति का शव पड़ा था, करवा चौथ पर मिली मौत, जानते हैं पत्नी ने क्या किया?
Husband Suicide in Panipat: हरियाणा में करवा चौथ के दिन एक ऐसी कातिल कहानी सामने आई जिसे सुनकर इलाके के लोग सन्न रह गये. जब सुहागिनें चांद देखकर करवा चौध का व्रत तोड़ रहीं थी तो उसी समय एक पति का शव पड़ा था. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था.
पानीपत: एक तरफ देश में महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उमर के लिए व्रत रखी हैं, तो दूसरी तरफ हरियाणा में एक पत्नी की कथित बेवफाई से तंग आकर एक व्यक्ति ने जान दे दी. पानीपत के इसराना खंड के गांव डीडवाडी के रहने वाले सोनू ने पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति का शव पानीपत के गांव डाहर की शुगर मिल के पास खेतों में पड़ा मिला. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया.
मृतक सोनू की मां सरोज ने बताया कि वो पानीपत के इसराना खंड के गांव डिडवाडी की रहने वाली है. उसका इकलौते बेटे सोनू की शादी पहली पत्नी की मौत के बाद उसकी साली से हुई थी. मृतक की मां का आरोप है कि दूसरी पत्नी गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पंचायत में हुए समझौते के बाद सोनू उसको दोबारा घर ले आया. उसके बाद वह गांव छोड़कर शहर में रहने लगे.
ये भी पढ़ें- प्यार बनकर आई और प्रॉपर्टी मांगने लगी, पानीपत रिफाइनरी स्टोर मैनेजर के सुसाइड नोट में खुलासा, 11 पर केस
रविवार को सोनू की बड़ी बेटी भी घर से लापता है, जिसकी तलाश में सोनू इधर-उधर घूम रहा था. आज उनके फोन पर फोन आया कि सोनू का शव पानीपत शुगर मिल के पास पड़ा हुआ है. सूचना के बाद सोनू के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. सोनू की मां सरोज ने कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी और उसका प्रेमी सोनू को लगातार परेशान कर रहे थे, इसी प्रताड़ने के चलते उसने जान दे दी.
जांच अधिकारी अमृतलाल ने बताया कि फोन पर शुगर मिल के पास डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. शिनाख्त के बाद शव की पहचान डिडवाड़ी गांव निवासी सोनू के रूप में हुई. सोनू की मां सरोज ने सोनू की पत्नी के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सरोज की शिकायत पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
