ETV Bharat / state

घर वालों ने नहीं दी कार तो लुटेरे बने चार दोस्त, जेब खर्च निकालने के लिए लोगों को बनाते थे निशाना

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:16 PM IST

शौक बड़ी चीज है. लेकिन शौक मेहनत के पैसे से करें तो ठीक है, लेकिन शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने लग जाएं तो यह गलत है. हरियाणा के पानीपत में एक ऐसे गिरोर का भंडाफोड़ हुआ जिसे महंगी गाड़ियों में घूमने-फिरने का शौक था. हालांकि पानीपत सीआईए-3 की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो महंगी गाड़ी लूट कर घूमने-फिरने निकल जाते थे और जब गाड़ी से मन भर जाता था तो उसे छोड़कर फरार हो जाते थे. फिलहाल सीआईए-3 की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (robbery in panipat)

Four car robbers arrested in Panipat
पानीपत में चार कार लुटेरे गिरफ्तार

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने 18 से 22 साल के लड़कों के ऐसे गिरोह को काबू किया है जो केवल कार चलाने के शौक को लेकर गाड़ियां लूटा करते थे. जब गाड़ियों से मन भर जाता तो गाड़ी कहीं भी छोड़कर फरार हो जाते थे. गिरोह ने पानीपत से लेकर सोनीपत दिल्ली भिवानी तक आतंक मचा रखा था.

पानीपत सीआईए-3 की गिरफ्त में आये इन चारों युवक जिनकी उम्र महज 18 से 22 साल तक की है. लेकिन, इनके शौक इतने बड़े-बड़े हैं कि उनको पूरा करने के लिए इन सब ने गिरोह बनाकर वारदात करना शुरू कर दिया. दरअसल इन चारों युवकों को महंगी गाड़ियों में घूमने का शौक था. लेकिन, घर वालों ने कार नहीं दिलाई तो चारों ने गिरोह बनाकर गाड़ियां लूटना शुरू कर दिया.

घूमने फिरने के बाद मन भर जाने पर गाड़ी छोड़कर हो जाते हैं फरार: सीआईए-3 इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शाम होते ही यह चारों गाड़ियां लूटने के लिए निकल जाते थे, जो भी गाड़ी पसंद आती उसे रुकवा कर गन पॉइंट पर लूट लेते थे. पुलिस के मुताबिक कभी इस गिरोह ने लूट की गाड़ी नहीं बेची. घूमने फिरने के बाद जब गाड़ी से मन भर जाता तो वहीं पर छोड़ कर फरार हो जाते थे. हाल ही में उन्होंने एक पानीपत में एक डॉक्टर से गन पॉइंट पर गाड़ी छीनी थी.

अच्छा खाना-पीना और पहनने के लिए शुरू की लूटपाट: इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लड़के अच्छे खासे घरों से हैं, जिनके पास अच्छी खासी जमीन भी है. लेकिन, घर वालों ने कार नहीं दिलाई तो शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बन गए. लूट की कारों में घूमने वाले इस गिरोह को पैसों की जरूरत पड़ी तो फिर इस गिरोह ने गन पॉइंट पर लोगों को लूटना शुरू कर दिया. लूटपाट के पैसों से चारों मिलकर अय्याशी करते थे.

पानीपत से लेकर दिल्ली तक वारदात: पुलिस की गिरफ्त में आए इस गिरोह के सदस्यों की उम्र बेशक कम हो, लेकिन हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्हें पानीपत से लेकर सोनीपत दिल्ली भिवानी तक लूट की वारदात को अंजाम दिया और देते ही चले गए.

समालखा में वारदात देने निकले थे चढ़ गए पुलिस के हत्थे: सीआईए प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की एक लूट की गाड़ी में चार लड़के वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं, जिसके चलते सीआईए ने टीम गठित कर दबिश देकर चारों को काबू कर लिया.

कब्जे से चोरी की टाटा पंच, अवैध हथियार और बाइक बरामद: सीआईए-3 प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि इस गिरोह के कब्जे से टाटा पंच गाड़ी एक बाइक और कुछ अवैध हथियार बरामद की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी की हरियाणा में कहां-कहां पर वारदात की है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में तमंचे की नोंक पर 8 लाख की लूट, बदमाशों ने व्यापारी के स्टोर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.