ETV Bharat / state

पानीपत में पुलिसकर्मी ने पत्नी को पिलाया जहर! साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या की साजिश का आरोप

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:25 PM IST

पानीपत में दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मी द्वारा अपनी पत्नी को जहर देने (Policeman Gave Poison to his Wife) का मामला सामने आया है. घटना पानीपत के समालखा खंड के गांव छदिया का है. आरोप है कि पत्नी ने जब अपने पति और उसकी कथित प्रेमिका के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसने पत्नी को मारने की साजिश रच डाली.

attempt to murder in panipat delhi police constable poisoned his wife in panipat
पानीपत में पुलिसकर्मी ने पत्नी को पिलाया जहर!: अवैध संबंधों का विरोध करने पर रची हत्या की साजिश, परिजनों की रिपोर्ट पर पति व प्रेमिका पर केस दर्ज

पानीपत: दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जबरन जहर पिला दिया. घटना पानीपत के समालखा खंड के गांव छदिया की है. आरोपी पुलिसकर्मी के अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध को इसका कारण बताया जा रहा है. जिसके चलते उसने पत्नी को जहर (Police Constable Poisoned Wife in Panipat) देकर मारने की कोशिश की. पत्नी को इन अवैध संबंधों की जानकारी थी, वह इसका अक्सर विरोध करती थी. इस पर पुलिसकर्मी और महिला सहकर्मी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी.

जानकारी के अनुसार महिला के भाई संजय ने समालखा पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि वो गांव कुलताना रोहतक का रहने वाला है. उनकी बहन ममता की शादी छदिया गांव निवासी अश्वनी के साथ मार्च 2011 में हुई थी. उसके जीजा अश्वनी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. दोनो का एक बेटा व एक बेटी है. संजय ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात को जब अश्वनी ड्यूटी से वापस लौटा तो उसने ममता को जहरीली गोलियां खिला दी. इसकी सूचना ममता ने अपने परिजनों को दी. जिस पर परिजन घर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें: अंबाला में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अश्वनी और उसकी कथित महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला का इलाज समालखा के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित महिला के भाई संजय का आरोप है कि उसके जीजा के दिल्ली पुलिस में ही कार्यरत महिला पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध हैं. जिसके बारे में उसकी बहन ममता को पता चल गया था. इसका उन्होंने कई बार विरोध भी किया और इस पर पंचायत भी हुई. इसके बावजूद जीजा अश्वनी ने अपनी प्रेमिका का साथ नहीं छोड़ा. अश्वनी अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को मारना चाहता है.

पढ़ें: रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंजार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.