डीटीपी विभाग में लोगों का अनोखा प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का किया पाठ

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:05 PM IST

Hanuman Chalisa Path in Panipat

पानीपत में भ्रष्टाचार से नाराज लोगों ने डीटीपी विभाग में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है. अब वह चालीसा के माध्यम से भ्रष्टाचार का भूत उतारने का काम कर रहे हैं.

पानीपत में हनुमान चालीसा का पाठ

पानीपत: मंगलवार को औद्योगिक नगरी पानीपत में भ्रष्टाचार को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीटीपी डिपार्टमेंट में 11 ब्राह्मणों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पानीपत डीटीपी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने अंसल एपीआई में हुए सैकड़ों करोड़ के घोटालों की शिकायत दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसलिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली है. अपनी निकाली गई तरकीब के तहत उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. सामाजिक कायकर्ता व पूर्व जिला पार्षद जोगिंदर स्वामी ने कहा कि लगातार दो साल से अंसल एपीआई पानीपत में करोड़ों का घोटाला किया गया है. उन्होंने इस बात की कई बार शिकायत की. लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया. या यूं कहें कि भ्रष्टाचार की भेंट जिम्मेदार अधिकारी भी चढ़े हुए हैं, तभी उनकी सुनवाई नहीं होती है.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ नगर निगम करेगा सभी पेड पार्किंग का संचालन, आईसीआईसीआई बैंक के साथ किया अनुबंध

सरकार का करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया जा रहा है. कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि अंसल मालिकों और उसके मैनेजर सरदार तेजिंदर पाल सिंह ने डीटीपी विभाग के अधिकारियों और तहसीलदार के साथ सांठगांठ की है. भू-माफियाओं को प्रशासनिक अधिकारियों का जरा सा भी डर नहीं रहा है. उनका कहना है कि उनकी मिलीभगत की वजह से ही कौड़ियों के भाव जमीन खरीदी जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जनहित के लिए छोड़ी गई जमीन को बेच दिया गया है. उस जमीन पर टैक्सी स्टैंड, पार्क बने हुए थे, लेकिन यहां की एचएसवीएपी विभाग की जमीन को भी कब्जा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.