ETV Bharat / state

Neeraj Chopra Won Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता गोल्ड तो गांव में दौड़ी खुशी की लहर, चाचा बोले- हर बच्चा उसके जैसा बनना चाहता है

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 3:50 PM IST

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल (Neeraj Chopra Won Gold Medal) जीता है. स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर उनके खंडरा गांव पानीपत में भी खुशी का माहौल है.

Neeraj Chopra Won Gold Medal
Neeraj Chopra won gold medal

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता गोल्ड, गांव खंडरा में खुशी की लहर

पानीपत: हरियाणा के गोल्डन बॉय और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है. नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में चल रही डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. बीती देर रात उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंककर फिर से गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. इंटरनेशनल गेम्स में यह नीरज चोपड़ा का आठवां गोल्ड मेडल है. डायमंड लीग में पांचवें प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर भाला फेंक कर मेडल जीता है.

ये भी पढ़ें: लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 5वें प्रयास में 87.66 मीटर दूर फेंका भाला

गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा के खंडरा गांव पानीपत में जश्न का माहौल है. गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि नीरज चोपड़ा की मेहनत का ही नतीजा है जो आज पूरा देश उस पर गर्व कर रहा है. उन्होंने कहा कि दोहा के बाद नीरज ने फिर से डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिले और देश का नाम रोशन किया है.

नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज किसी परिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले रहा. वह सिर्फ अपने खेल को ही प्रथम स्थान दिए हुए हैं. उसी की बदौलत वो एक के बाद एक मेडल देश को दिलवा रहा है. गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी अब नीरज के जैसा हेयर स्टाइल रखने लगे हैं. नीरज अब गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा बन चुका है.

नीरज के चाचा ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने छोटी उम्र में ही शानदार पदक जीतकर हरियाणा के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है. भारत में सबसे दूर भाला फेंकने का रिकॉर्ड भी नीरज चोपड़ा के नाम ही दर्ज है. कड़ी मेहनत और लगन से नीरज चोपड़ा ने ये मुकाम हासिल किया है. नीरज चोपड़ा आज उन लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं, जो देश के लिए मेडल जीतकर लाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवाओं में बढ़ा जेवलिन का क्रेज, दूसरे खेलों को छोड़ कर रहे भाला फेंकने की प्रैक्टिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.