ETV Bharat / state

CA Arrested in Panipat: पानीपत में एक लाख की रिश्वत लेते बिजली विभाग का सीए गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 5:52 PM IST

CA arrested in Panipat
CA arrested in Panipat

CA arrested in Panipat: पानीपत जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के सीए (कमर्शियल असिस्टेंट) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक फैक्ट्री मालिक से बिजली बिल कम करने की एवज में एक लाख की घूस मांग रहा था.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली खंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के सीए (कमर्शियल असिस्टेंट) सतबीर को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सतबीर पर आरोप है कि वो फैक्ट्री के मालिक से बिल कम करने की एवज में रुपए की मांग कर रहा था. फैक्ट्री मालिक ने इसकी शिकायत पानीपत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हुए सतबीर को पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

रिश्वत मांगने की शिकायत जब फैक्ट्री मालिक ने एसीबी को दी, तो इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर ट्रैप लगाया गया. जैसे ही सीए ने रिश्वत का पैसा लिया उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर गया. जिसे मौके से पानीपत एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय लाया गया.

ये भी पढ़ें- समालखा में एसडीओ और जेई पर विजिलेंस की कार्रवाई, 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी देते हुए इंसपेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि मामला साढ़े 5 लाख रुपए बिजली के बिल का था. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी एक फैक्ट्री है. जिसका बिल 5 लाख रुपये आया था. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका इतना बिल नहीं बनता है. इसे ठीक करवाने के लिए ही वो बिजली विभाग में गया था. इसके लिए उसने बिजली निगम अधिकारियों से संपर्क किया.

शिकायतर्ता फैर्ट्री मालिक के मुताबिक बिजली निगम में तैनात लेखा-जोखा शाखा के CA सतबीर ने बिल ठीक करने के नाम पर 1 लाख रुपए की मांगी. पहले से ही परेशान फैक्ट्री मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तुरंत सतवीर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में रिश्वतखोर लाइनमैन गिरफ्तार, पानीपत विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

Last Updated :Sep 11, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.