ETV Bharat / state

Bhupinder Hooda On Paddy Purchase: हर मोर्चे पर विफल हुई बीजेपी-जेजेपी सरकार, कांग्रेस के सत्ता में आने पर बंद होंगे गैर जरूरी पोर्टल- हुड्डा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2023, 8:04 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bhupinder Hooda On Paddy Purchase: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पानीपत अनाज मंडी धान खरीद का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पानीपत: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पानीपत अनाज मंडी में धान और बाजरा खरीद का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की मेरी फसल, मेरा ब्यौरा जैसे पोर्टल ने किसान, मजदूर, आढ़ती समेत हर वर्ग को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस सरकार में ना किसानों को एमएसपी मिल रहा है, ना मुआवजा, ना खाद और ना दवाई. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हमेशा की तरह फसल व किसान की बेकद्री कर रही है. हुड्डा ने कहा कि कई-कई दिनों इंतजार के बाद मंडी में खरीद नहीं हो रही.

ये भी पढ़ें- Stubble Burning In Haryana: सख्ती के बावजूद पिछले साल के मुकाबले हरियाणा में चार गुना अधिक जली पराली, पंजाब के आंकड़े और चिंताजनक

कांग्रेस ने बार-बार सरकार से जल्द खरीद शुरू करने की मांग की थी. बावजूद इसके सरकार ने 15 दिन देरी से खरीद शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन उसके बाद पोर्टल नहीं चलने का बहाना बनाकर किसानों को परेशान किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान फसल मंडी में आते ही सरकारी खरीद शुरू कर दी जाती थी. इसके चलते प्राइवेट एजेंसियों को भी एमएसपी से ऊंचे रेट पर खरीद करनी पड़ती थी और बाजार में फसल का रेट बढ़ता था. इसके विपरीत मौजूदा सरकार जानबूझकर खरीद में देरी करती है ताकि बाजार में फसल के रेट गिर जाएं और प्राइवेट खरीदारों को सस्ते रेट में फसल मिले व किसानों को घाटा हो.

  • किसान को MSP, मुआवजा, खाद, बीज, दवाई देने में विफल साबित हुई बीजेपी-जेजेपी सरकार।

    आज पानीपत मंडी में धान, बाजरा खरीद का जायजा लिया और किसान, मजदूर व आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। pic.twitter.com/zRmAXnxJ9l

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि आज आलम ये है कि प्रदेश भर की मंडियां धान और बाजरे से अटी पड़ी हैं, लेकिन सरकार द्वारा ना सुचारू रूप से खरीद की जा रही है और ना ही उठान. इस वजह से किसानों की पेमेंट में भी देरी हो रही है. हुड्डा ने कहा कि सरकार के जो लोग पोर्टलों की वकालत करते हैं. उन्हें अब मंडियों में जाकर पोर्टल की वजह से परेशान हो रहे किसानों से मिलना चाहिए. तभी उन्हें इन पोर्टल की सच्चाई पता चलेगी, क्योंकि ये पोर्टल किसान को एमएसपी और मुआवजे से वंचित करने का जरिए बनकर रह गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा ही डिजिटाइजेशन की शुरुआत की गई थी, लेकिन इसका मकसद गैर-जरूरी लंबी-लंबी कतारों को खत्म करके जनता को ऑनलाइन सहूलियत उपलब्ध करवाना था. वहीं बीजेपी-जेजेपी दुनिया के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है. जो कतारों को और लंबा करने के लिए पोर्टल और डिजिटाइजेशन का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को परेशान करने वाले तमाम गैर-जरूरी पोर्टल्स को खत्म किया जाएगा. पोर्टल और डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल जनता के काम को आसान बनाने और उन्हें घर बैठे सेवाएं देने के लिए ही होगा.

ये भी पढ़ें- Paddey Procurement In Karnal Mandi 2023: करनाल मंडी में पीआर किस्मों का रेट मिल रहा है कम,दूसरी किस्मों का भरपूर रेट, 70 फीसदी धान के उठान का काम हुआ पूरा

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किसानों को कभी अपनी फसल बेचने के लिए इस तरह लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता था. उस वक्त नारा लगाता था कांग्रेस तेरे राज में जीरी गई जहाज में. यानी उस वक्त किसानों को जीरी के ऊंचे रेट मिलते थे. आज एमएसपी से भी कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ती है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों आई बाढ़ के वक्त भी पूरे हरियाणा का दौरा किया था. उस वक्त किसान जल-निकासी और मुआवजे को लेकर परेशान थे. लेकिन सरकार ने तब भी किसानों की हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया. आज किसान एमएसपी के लिए परेशान हैं और आज भी सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही. अन्नदाता की ये अनदेखी बीजेपी-जेजेपी को भारी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.